Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
King Charles Coronation: अगले महीने किंग चार्ल्स को मिलेगी गद्दी, समारोह पर होगा 1000 करोड़ से ज्यादा खर्च
अगले महीने किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होने वाली है. इस सिलसिले में 6 मई को एक भव्य समारोह का आयोजन होगा, जिसमें पूरी दुनिया की कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल होंगी. इसके लिए पहले से ही जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिंग चार्ल्स की ताजपोशी दुनिया के सबसे महंगे व भव्य समारोहों में से एक होगी. ऐसा अनुमान है कि इस समारोह पर करीब 100 मिलियन पाउंड यानी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आ सकता है.
ब्रिटेन में ताजपोशी को सरकार का मसला यानी स्टेट्स अफेयर माना जाता है. ऐसे में इस समारोह का बिल ब्रिटेन की सरकार को भरना होगा. राजघराना शादी-विवाह जैसे समारोहों का खर्च खुद संभालता है. मतलब साफ है कि ताजपोशी के शाही खर्च की कीमत ब्रिटेन के आम करदाता चुकाएंगे.
किंग चार्ल्स की ताजपोशी पर जो खर्च होने वाला है, वह साल 1953 में हुई क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के खर्च की तुलना में लगभग दो गुणा है.
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी पर ब्रिटेन की तत्कालीन सरकार ने 1.5 मिलियन पाउंड का खर्च किया था, जो अभी के 50 मिलियन पाउंड यानी करीब 525 करोड़ रुपये के बराबर होता है
ब्रिटिश अखबार द सन की मानें तो समारोह से सरकार को कमाई भी होने वाली है. समारोह के टीवी प्रसारण के राइट्स आदि से सरकार को जो कमाई होगी, वह समारोह के खर्च से अधिक रहने का अनुमान है.
इसके अलावा ताजपोशी के समारोह से ब्रिटेन में पर्यटन को भी बूस्ट मिलने की उम्मीद है. ऐसा अनुमान है कि समारोह को उतने ही दर्शक मिल सकते हैं, जितने क्वीन की अंतिम यात्रा को मिले थे. क्वीन की अंतिम यात्रा को 37 मिलियन लोगों ने देखा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -