Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किसान ड्रोन के जरिए खेती में आएगी नई क्रांति, इन कारणों से बढ़ रही Agriculture सेक्टर में इसकी मांग
19 फरवरी 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 100 किसान ड्रोन (Kisan Drone) को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही कृषि सेक्टर (Agriculture Sector) में ड्रोन के इस्तेमाल से बहुत बड़ी क्रांति आएगी. सरकार ने प्लान बनाया है कि ड्रोन का इस्तेमाल छोटे लेवल पर शुरू किया जाएगा और इसकी सफलता के बाद इसे बड़े पैमाने पर पूरे देश में लागू किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार में ने खेती के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को इसलिए हरी झंडी दी है क्योंकि इससे आने वाले समय में खेती की तकनीक (Technique Used in Agriculture) में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
खेती में ड्रोन के इस्तेमाल से कृषि में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही किसानों को अपनी पैदावार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में.
आपको बता दें कि ड्रोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल खेत में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किया जा रहा है. ड्रोन के जरिए कीटनाशकों के छीड़ाव का सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि इससे खेतों में बराबर कीटनाशकों (Insecticides) का छीड़काव होगा. इसके साथ ही इंसान कीटनाशकों के संपर्क में भी नहीं आएंगे. इससे कीटनाशक के छीड़काव के काम को भी गति मिलेगी.
फसलों पर नजर रखने में भी ड्रोन के द्वारा मदद मिलेगी. विदेशों में तो हाई तकनीक से लैस ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे फसलों पर होने वाले कीट और जानवरों (Animal) हमलों पर नजर रखी जा सकें.
इसके साथ ही ड्रोन की मदद से फसलों में लगने वाली बीमारी की जानकारी ड्रोन की मदद से मिलेगी. इसके द्वारा लिए गए फोटो से किसान एक्सपर्ट्स की मदद ले सकते हैं. लिए गए फोटों से बीमारी करा पता लगाकर जल्द से जल्द उसका इलाज किया जा सकता है.
ड्रोन की मदद से जमीन की मैपिंग करने में भी मदद मिलती है. इससे सरकार किसानों की संपत्ती और जमीन को रिकार्ड लेकर अपने डेटाबेस में सेव करेगी. इसके साथ जमीन की नपाई में होने वाली गलती की संभावना कम हो जाएगी.
ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों और सरकार दोनों के समय की बचत होगी. केवल 15 मिनट के ड्रोन के इस्तेमाल से एकड़ जमीन में कीटनाशक का छीड़काव किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -