Kisan Vikas Patra: निवेश पर दोगुना रिटर्न देने वाली इस सरकारी स्कीम को जानें जो देती है आर्थिक सुरक्षा
अगर आप आने वाले दिनों में सुरक्षित और निश्चित रिटर्न देने वाला निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में कर सकते हैं. इन योजनाओं में आपको बैंक के मुकाबले बेहतर रिटर्न तो मिलता है. साथ में, इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा 124 महीने (10 साल और 4 महीने) में दो गुना हो जाएगा. इस योजना के बारे में सारी डिटेल आपको यहां मिलेगी. कल सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों का एलान किया है और किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) योजना में मौजूदा समय में 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मौजूद है. इसमें ब्याज को सालाना आधार कंपाउंड किया जाता है. डाकघर की इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना होगा. निवेश 100 रुपये के मल्टीपल में करना होगा. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
किसान विकास पत्र में एक वयस्क या तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा कमजोर दिमाग के व्यक्ति या नाबालिग की ओर से कोई अभिभावक भी अकाउंट खोल सकता है. साथ ही इस योजना में 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम पर भी खाता खोल सकता है.
इस योजना में जमा राशि वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर सूचित की गई मैच्योरिटी की अवधि के आधार पर मैच्योर होगी. यह जमा की तारीख से देखी जाएगी. यहां निवेश किए गए पूरे पैसों पर सरकार की सॉवरेन गारंटी है.
अकाउंट ट्रांसफर के नियम: किसान विकास पत्र को केवल इन मामलों में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है. अकाउंट होल्डर की मौत पर ज्वॉइंट होल्डर को अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है. खाता धारक की मौत पर उसके नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को ट्रांसफर कर सकते हैं. अदालत के निर्देश पर खाता ट्रांसफर किया जा सकता है. किसी अथॉरिटी को अकाउंट गिरवी रखने की हालत में भी खाता ट्रांसफर किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -