Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये 5 महिलाएं चला रहीं देश की दिग्गज कंपनियां, इन बड़े बिजनेस घरानों से है नाता, करोड़ों की है नेट वर्थ
Boss Ladies of India's Most Valuable Family Business: आज हम आपको उन महिलाओं के बारे में बता रहे हैं, जो बड़े बिजनेस घरानों से आती हैं. इन्होंने उद्योग जगत में अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में टॉप पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा का नाम है. उन्होंने बिजनेस जगत में सफलता की एक नई कहानी लिखी है. Barclays Private Clients Hurun की लिस्ट के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 4.30 लाख करोड़ रुपये के आसपास है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर निसाबा गोदरेज का नाम आता है. वह गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की एमडी और चेयरपर्सन हैं. उनकी नेट वर्थ 1.72 लाख करोड़ रुपये के आसपास है.
मंजू डी गुप्ता Lupin Ltd की नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. वह इस पद पर 2017 से कार्यरत हैं. वह पिछले 40 सालों से बिजनेस वर्ल्ड में काम कर रही हैं. उनकी नेट वर्थ 71,200 करोड़ रुपये के आसपास है.
सुशीला देवी सिंघानिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो JK Cement की चेयरपर्सन हैं. उनकी नेट वर्थ 65,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इस बिजनेस को सिंघानिया परिवार चला रहा है.
Aga परिवार की मेहर पुदुमजी का नाम भी देश की दिग्गज बिजनेसवुमन की लिस्ट में शामिल है. वह Thermax समूह की चेयरपर्सन हैं. उनकी नेट वर्थ 44,000 करोड़ रुपये के आसपास है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -