Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Most Expensive Currencies: अमेरिकी डॉलर नहीं ये है दुनिया की 5 सबसे मजबूत करेंसी, देखें पूरी लिस्ट
World Most Expensive Currencies: आमतौर पर लोगों को यह लगता है कि अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे महंगी करेंसी मगर ऐसा नहीं है. आज हम आपको दुनिया की पांच ऐसी करेंसी के बारे में बताने वाले हैं जो डॉलर से भी मजबूत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुवैती दिनार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी माना जाती है. 1 कुवैती दिनार 3.26 डॉलर के बराबर है. वहीं भारतीय रुपये से तुलना की जाए तो एक कुवैती दिनार 268.21 भारतीय रुपये के बराबर है.
बहरीन दिनार दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी है. अमेरिकी डॉलर से तुलना करने पर एक बहरीन दिनार 2.65 यूएस डॉलर के बराबर है. वहीं 1 बहरीन दिनार 218.36 भारतीय रुपये के बराबर है.
ओमान का रियाल दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत करेंसी है. एक ओमानी रियाल 2.60 डॉलर के बराबर है. वहीं 1 ओमानी रियाल कुल 213.82 भारतीय रुपये के बराबर है.
वहीं जॉर्डन की करेंसी जॉर्डेनियन रियाल दुनिया की चौथी सबसे मजबूत करेंगी हैं. एक जॉर्डेनियन रियाल 1.14 डॉलर और 115.85 भारतीय रुपये के बराबर है.
वहीं ब्रिटेन की करेंसी ब्रिटिश पाउंड दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी है. एक ब्रिटिश पाउंड 1.24 अमेरिकी डॉलर और 101.80 भारतीय रुपये के बराबर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -