Credit Score On WhatsApp: अब ऐसे जानें वॉट्सएप पर अपना क्रेडिट स्कोर, फॉलो करें ये स्टेप
अब आप अपने Cibil Score को अब फ्री में व्हाट्सएप एप (Whatsapp App) के जरिये भी पता कर सकते है. सस्ती दरों पर होम और पर्सनल लोन लेने के समय एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बेहद जरूरी है. लोन देने वाली बैंक या सस्थाएं आपका सिबिल स्कोर पता करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 3 अंकों की एक संख्या में होता है, जो यह बताता है कि आप समय पर अपने बिलों का भुगतान कर रहे हैं या नहीं. लोन देने वाली सभी सस्थाएं आपके क्रेडिट इतिहास और स्कोर की जांच करके आपको किस ब्याज पर और कितना लोन मिल सकता है, यह तय करती है.
क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां, क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड, डेटा एकत्र करती हैं और क्रेडिट स्कोर की जानकारी देती हैं. ऐसी कई क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसियां हैं जो आपको फ्री में ऑनलाइन सिबिल स्कोर (Free Online Check Free Credit Score) चेक करने की सुविधा देती हैं. अब आप व्हाट्सएप के माध्यम से सिबिल स्कोर पता कर सकते है.
एक्सपीरियन इंडिया क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी एक्ट-2005 के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला क्रेडिट ब्यूरो है. वॉट्सएप से यह सुविधा सभी के लिए एक्सपीरियन इंडिया कंपनी ने शुरू की है. इससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. यह तरीका क्रेडिट स्कोर चेक करने का एक इंस्टेंट, सुरक्षित और बहुत सरल तरीका है. यही नहीं इस सुविधा से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के बारे में पता किया जा सकता है.
क्रेडिट स्कोर को वॉट्सएप पर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एक्सपेरियन इंडिया के वॉट्सएप नंबर 9920035444 को अपने फोन में सेव करना होगा. इसके बाद आपको इस नंबर पर वॉट्सएप पर 'Hey' का मैसेज भेजना होगा. फिर आपको अपनी डिटेल्स भेजनी होंगी.
डिटेल्स में आपको फोन नंबर, ई-मेल आईडी (Email ID) और आपका नाम (Name) भेजना होगा. इसके बाद आपको वॉट्सएप पर ही क्रेडिट स्कोर प्राप्त हो जाएगा. आप इस क्रेडिट रिपोर्ट की पासवर्ड के साथ एक सुरक्षित कॉपी के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकती हैं. यह कॉपी आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -