Largest Residential Building: बकिंघम पैलेस या एंटीलिया नहीं ये है दुनिया का सबसे बड़ा मकान, तस्वीरों में देखें शाही घर
Lakshmi Vilas Palace: दुनिया के सबसे बड़े घर का जिक्र होते ही बकिंघम पैलेस या एंटीलिया का नाम दिमाग में आता है, लेकिन ऐसा नहीं है. दुनिया के सबसे बड़े घर का नाम है लक्ष्मी विलास पैलेस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलक्ष्मी विलास पैलेस गुजरात के वडोदरा शहर में स्थित है. इस घर को गायकवाड़ राजवंश के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने साल 1890 में बनवाया था. इस पैलेस को बनवाने में 12 साल का वक्त लगा था.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक यह घर ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स के आधिकारिक घर बकिंघम पैलेस से चार गुना तक बड़ा है. इस घर को बनाने में उस वक्त 1,80,000 पाउंड का खर्च आया था.
फिलहाल इस घर की कीमत 24,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की है. इस घर में फिलहाल अमरजीत सिंह गायकवाड़, उनकी पत्नी राधिका राजे गायकवाड़ अपनी दो बेटियों के साथ इस घर में रहते हैं.
यह आलीशान घर तमाम लग्जरी सुविधाओं से लैस है और इसमें एक गोल्फ कोर्स, महल भोज, मोती बाग पैलेस और महाराजा फतेह सिंह संग्रहालय बना हुआ है.
लक्ष्मी विलास पैलेस को आम लोग भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको 150 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. इस पैलेस को देखने का लुत्फ आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -