एक्सप्लोरर
LIC Dhan Varsha Plan: केवल एक बार भरिए प्रीमियम मिलेगा 10 गुना तक का तगड़ा रिटर्न, जानें योजना की डिटेल्स
Dhan Varsha Plan: आजकल हर कोई बचत के साथ ही वित्तीय सुरक्षा चाहता है. ऐसे में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC लोगों की जरूरतों के हिसाब से बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है.
![Dhan Varsha Plan: आजकल हर कोई बचत के साथ ही वित्तीय सुरक्षा चाहता है. ऐसे में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC लोगों की जरूरतों के हिसाब से बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/4ae679497d1737f9e389f04349cf2bc21671353324130279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलआईसी पॉलिसी (फाइल फोटो)
1/6
![LIC Dhan Varsha Plan: हम आपको जिस पॉलिसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं उसका नाम हैं एलआईसी का धन वर्षा प्लान (LIC Dhan Varsha Plan). इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें आपको केवल एक बार प्रीमियम देना होगा. (PC: Abp.Live)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/82ef20a7ca6279e3b5ee08efcfeca785bb415.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LIC Dhan Varsha Plan: हम आपको जिस पॉलिसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं उसका नाम हैं एलआईसी का धन वर्षा प्लान (LIC Dhan Varsha Plan). इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें आपको केवल एक बार प्रीमियम देना होगा. (PC: Abp.Live)
2/6
![इस प्रीमियम को जमा करके आप 10 गुना तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. धन वर्षा प्लान एक नॉन- पार्टिसिपेटिंग (Non-Passporting), पर्सनल (Personal), सिंगल प्रीमियम (Single Premium) और एक सेविंग बीमा स्कीम (Saving Scheme) है. (PC: File Pic)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/43ab02c4e2b22597437f6fdf28a29b6fea853.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस प्रीमियम को जमा करके आप 10 गुना तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. धन वर्षा प्लान एक नॉन- पार्टिसिपेटिंग (Non-Passporting), पर्सनल (Personal), सिंगल प्रीमियम (Single Premium) और एक सेविंग बीमा स्कीम (Saving Scheme) है. (PC: File Pic)
3/6
![धन वर्षा प्लान में आपको दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं. पहला ऑप्शन में आपको जमा प्रीमियम पर 1.25 गुना तक का रिटर्न मिलेगा. अगर आप 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम देते हैं और पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो 12.5 लाख रुपये का गारंटीड बोनस मिलेगा.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/954cb9e9582852f4b66f436584936b87bf50e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धन वर्षा प्लान में आपको दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं. पहला ऑप्शन में आपको जमा प्रीमियम पर 1.25 गुना तक का रिटर्न मिलेगा. अगर आप 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम देते हैं और पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो 12.5 लाख रुपये का गारंटीड बोनस मिलेगा.(PC: Freepik)
4/6
![दूसरे ऑप्शन में आपको 10 गुना तक का रिटर्न मिल सकता है. इसमें 10 साल रुपये का निवेश करने पर आपको 1 करोड़ रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है.(PC: File Pic)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/5860950852340b4b81fe660146c187ad49eba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे ऑप्शन में आपको 10 गुना तक का रिटर्न मिल सकता है. इसमें 10 साल रुपये का निवेश करने पर आपको 1 करोड़ रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है.(PC: File Pic)
5/6
![धन वर्षा पॉलिसी को आप 10 या 15 साल तक के लिए खरीद सकते हैं. ऐसे में 10 साल की पॉलिसी खरीदने की कम से कम उम्र 3 साल और 15 साल की खरीदने के लिए 8 साल मिनिमम उम्र होनी चाहिए. (PC: File Pic)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/68c8f433c96c40cb24986b5a70424922ac061.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धन वर्षा पॉलिसी को आप 10 या 15 साल तक के लिए खरीद सकते हैं. ऐसे में 10 साल की पॉलिसी खरीदने की कम से कम उम्र 3 साल और 15 साल की खरीदने के लिए 8 साल मिनिमम उम्र होनी चाहिए. (PC: File Pic)
6/6
![धन वर्षा पॉलिसी में 1.25 गुना रिटर्न प्राप्त करने की अधिकतम उम्र 60 साल और 10 गुना तक का रिटर्न प्राप्त करने के लिए अधिकतम उम्र 40 साल है. इस पॉलिसी पर आप लोन की सुविधा भी उठा सकते हैं.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/fccf7244c76af7606523c0046d7bcc2c54aa2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धन वर्षा पॉलिसी में 1.25 गुना रिटर्न प्राप्त करने की अधिकतम उम्र 60 साल और 10 गुना तक का रिटर्न प्राप्त करने के लिए अधिकतम उम्र 40 साल है. इस पॉलिसी पर आप लोन की सुविधा भी उठा सकते हैं.(PC: Freepik)
Published at : 18 Dec 2022 02:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)