LIC धन वृद्धि स्कीम: सिंगल प्रीमियम में टैक्स छूट, गारंटीड रिटर्न-बचत का लाभ, इस डेट तक पैसा लगाने का मौका
ये एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है जिसका पॉलिसी टर्म 10 साल के लिए हैं. ये नया प्लान एलआईसी ने हाल ही में लॉन्च किया है और ये एक क्लोज एंडेड प्लान है. इस प्लान में 10 से 18 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं. 23 जून से 30 सितंबर तक इस प्लान को लिया जा सकता है लिहाजा अगर आप इसमें पैसा लगाकर फायदा लेना चाहते हैं तो जल्दी करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडविजुअल सेविंग प्लान है. यह एक लाइफ इंश्योरेंस सिंगल-प्रीमियम पॉलिसी है, जो पॉलिसी टर्म के दौरान बचत और सुरक्षा का कॉम्बिनेशन प्रदान करती है.
भारतीय जीवन बीमा की वेबसाइट के मुताबिक यह पॉलिसी प्रति 1000 रुपये की बीमा राशि पर 75 रुपये तक की अतिरिक्त गारंटी देती है. पॉलिसी होल्डर सेक्शन 80-सी के तहत टैक्स छूट ले सकता है. यानी पॉलिसी को खरीदने वाल बीमाधारक 1.5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं.
इंश्योर्ड की मृत्यु होने की सूरत में एलआईसी दो विकल्प देती है जिसमें पहले ऑप्शन में पॉलिसीधारक के असमय चले जाने पर या बीमा राशि का 1.25 गुना या दूसरे विकल्प में 10 गुना तक पैसा मिलता है.
धन वृद्धि स्कीम लेने के लिए कम से कम 90 दिन से 8 साल तक की आयु के लोग पात्र हैं या 32 साल से 60 साल तक की आयु के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं. इस के निवेशक पॉलिसी के 3 महीने होने के बाद इस पर लोन की सुविधा भी ले सकते हैं.
धन वृद्धि स्कीम में मैच्योरिटी या मौत होने पर पांच सालों के लिए मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना अंतराल पर निपटान ऑप्शन की सुविधा मिल सकती है. धन वृद्धि प्लान 10, 15 या 18 सालों के लिए उपलब्ध है.
पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय सरेंडर कर सकता है यानी वो कभी भी पॉलिसी से बाहर निकल सकते हैं. पॉलिसी मैच्योर होने की सूरत में इंश्योर्ड को गारंटी के साथ एकमुश्त राशि भी मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -