LIC Policy: कम से कम प्रीमियम देने पर मिलेगी मनी बैक की सुविधा, LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, पढ़िए पूरी डिटेल
आप इसमें अपनी इनकम और भविष्य की जरूरत के हिसाब से इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इसका नाम एलआईसी बीमा रत्न प्लान (LIC Bima Ratna Plan) है. यह एक नॉन-लिंक्ड (Non Linked), नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Saving Life Insurance Plan) है. इसमें निवेश करने पर आपको गारंटीड बोनस मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलआईसी के बीमा रत्न प्लान में आपको 20 से 25 प्रतिशत तक का मनी बैक का लाभ मिलता है. यह मनी बैक आपको दो बार मिलेगा. ऐसे में कुल सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत ही मैच्योरिटी (Maturity) पर मिलता है. इसमें 15 साल के प्लान में 13 और 14 वें साल में मनी बैक का फायदा मिलता है. 20 साल के प्लान में 18 और 19 साल में मनी बैक मिलता है.
अगर आप 25 साल के प्लान लेते हैं, तो उसमें 23 और 24 साल में मनी बैक का फायदा मिलता है. इस प्लान में 5 साल के प्रीमियम पर प्रति हजार रुपये में 50 रुपये बोनस दिया जाता है. वहीं 6 से 10 साल तक के निवेश में 55 रुपये और उसके बाद की अवधि से मैच्योरिटी पर 60 रुपये का बोनस मिलता है.
यह एक लिमिटेड प्रीमियम वाला एक गारंटीड एडिशन मनी बैक प्लान है. इस प्लान ने आपको कम समय के लिए प्रीमियम (Premium) का भुगतान करना पड़ता है जिसमें आपको एक निश्चित बोनस मिलता है. यह निवेश मार्केट जोखिम से दूर है.
इसमें निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलता है. अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.
LIC बीमा रत्न पॉलिसी को 15 साल, 20 साल और 25 साल के लिए ले सकते हैं. साथ ही इस पॉलिसी की अवधि के अनुसार निवेशकों को अलग-अलग प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा. 15 साल की अवधि की पॉलिसी में 11 साल प्रीमियम भरना होगा. 20 साल के टर्म में 16 साल और 25 साल के टर्म में 21 साल तक प्रीमियम भरना होगा. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए. (सभी तस्वीरें: ABP Live/Freepik.com के सौजन्य से)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -