एक्सप्लोरर
LIC की इस पॉलिसी में हर दिन करें केवल 253 रुपये का निवेश! मैच्योरिटी पर होंगे पूरे 54 लाख रुपये के मालिक
Jeevan Labh Policy: एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी (Endowment Policy). इस पॉलिसी में निवेशकों को सेविंग के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर का लाभ भी मिलता हैं.
![Jeevan Labh Policy: एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी (Endowment Policy). इस पॉलिसी में निवेशकों को सेविंग के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर का लाभ भी मिलता हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/7bd4e4effcea684c0d61d7209451f80d1665662242457279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलआईसी पॉलिसी
1/6
![LIC Jeevan Labh Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यानी एलआईसी के देशभर में करोड़ों की संख्या में पॉलिसीहोल्डर है. एलआईसी देश के हर वर्ग के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आता रहता है. आज हम जिस योजना की बाद करने जा रहे हैं उस योजना का नाम है जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy).](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/4ed40c77df9f605503516727529487590c73f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LIC Jeevan Labh Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यानी एलआईसी के देशभर में करोड़ों की संख्या में पॉलिसीहोल्डर है. एलआईसी देश के हर वर्ग के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आता रहता है. आज हम जिस योजना की बाद करने जा रहे हैं उस योजना का नाम है जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy).
2/6
![एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी (Endowment Policy). इस पॉलिसी में निवेशकों को सेविंग के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर का लाभ भी मिलता हैं. इस पॉलिसी में आप 2 लाख रुपये का मिनिमम सम एश्योर्ड और आधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/315f3bfa7d3920425545c2f19d7477b3696a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी (Endowment Policy). इस पॉलिसी में निवेशकों को सेविंग के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर का लाभ भी मिलता हैं. इस पॉलिसी में आप 2 लाख रुपये का मिनिमम सम एश्योर्ड और आधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.
3/6
![इस पॉलिसी में को आप 8 से 59 साल की उम्र तक खरीद सकते हैं. वहीं पॉलिसी का टन्योर 16 साल से लेकर 25 तक की अवधि के लिए खरीद सकते हैं. वहीं पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 75 साल रखी गई है. अगर आप 25 साल की पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आप इसे 50 साल की उम्र तक अधिकतम खरीद सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/c545dff3ea23a7fbfd95874e8f888b0477e4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पॉलिसी में को आप 8 से 59 साल की उम्र तक खरीद सकते हैं. वहीं पॉलिसी का टन्योर 16 साल से लेकर 25 तक की अवधि के लिए खरीद सकते हैं. वहीं पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 75 साल रखी गई है. अगर आप 25 साल की पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आप इसे 50 साल की उम्र तक अधिकतम खरीद सकते हैं.
4/6
![अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले हो जाती है तो ऐसे में पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को डेथ क्लेम मिलेगा. ऐसी स्थिति में मिनिमम एस एश्योर्ड के साथ ही नॉमिनी को बोनस का लाभ मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/297acf00e88be202fac770fa0a8eea24b56ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले हो जाती है तो ऐसे में पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को डेथ क्लेम मिलेगा. ऐसी स्थिति में मिनिमम एस एश्योर्ड के साथ ही नॉमिनी को बोनस का लाभ मिलेगा.
5/6
![अगर आप 25 साल की उम्र में 25 साल के लिए इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी खरीदते हैं तो जिसमें सम एश्योर्ड 20 लाख रुपये का है तो आपको हर साल 92,400 रुपये जमा करने होंगे. ऐसे में हर महीने आपको 7,700 रुपये और हर दिन 253 रुपये का निवेश करना होगा. ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको बोनस के साथ 54.50 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/514d3d3583bd81fff9d88b69470975446b8c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप 25 साल की उम्र में 25 साल के लिए इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी खरीदते हैं तो जिसमें सम एश्योर्ड 20 लाख रुपये का है तो आपको हर साल 92,400 रुपये जमा करने होंगे. ऐसे में हर महीने आपको 7,700 रुपये और हर दिन 253 रुपये का निवेश करना होगा. ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको बोनस के साथ 54.50 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.
6/6
![इस स्कीम के तहत आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप पॉलिसी में लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरते हैं तो 3 साल बाद आपको पॉलिसी के आधार पर लोन की सुविधा भी मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/fa4306889a156ef79a5f247f9d47484e8af0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस स्कीम के तहत आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप पॉलिसी में लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरते हैं तो 3 साल बाद आपको पॉलिसी के आधार पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
Published at : 14 Oct 2022 05:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)