LIC Policy: इस स्कीम में निवेश से बच्चों की फाइनेंशियल जरूरतें होगी पूरी, मेच्योरिटी पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न
आप अपने बच्चों के लिए एलआईसी में निवेश कर सकते हैं. LIC कई तरह की पॉलिसी को लेकर काम कर रही है. हम LIC की जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun) के बारे में बात कर रहे है. यह बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई योजना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस स्कीम में आपको टैक्स छूट के साथ लोन और अन्य तरह की सुविधा भी मिलती है. एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड इंडिविजुअल जीवन बीमा पॉलिसी है.
यह स्कीम प्रोटेक्शन और सेविंग फीचर का एक बेहतर कॉम्बिनेशन है. इस स्कीम में आपके बच्चे को 20 से 24 साल की उम्र में एनुअल सर्वाइवल बेनिफिट और 25 साल की उम्र पर मेच्योरिटी बेनिफिट मिलता है. इससे आप बच्चों की एजुकेशन और बाकी फाइनेंशियल जरूरतें पूरी कर सकते हैं.
जीवन तरुण पॉलिसी में मैक्सिमम बेसिक अमाउंट 75,000 रुपये और सम-एश्योर्ड बेसिक अमाउंट की कोई लिमिट नहीं हैं. 75,000 रुपये से 100,000 रुपये के सम-एश्योर्ड अमाउंट के लिए 5,000 रुपये के मल्टीपल का सम-एश्योर्ड होना चाहिए. वहीं, 100,000 रुपये से ऊपर के लिए यह राशि 10,000 रुपये होनी चाहिए.
इस स्कीम में निवेश के लिए आपके बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होना जरूरी है. स्कीम की मैक्सिमम मैच्योरिटी उम्र 25 साल है, जबकि प्रीमियम पेइंग टर्म 20 साल है.
अगर आपके बच्चे की उम्र 0 से 12 साल तक के बीच है. तो आप यानि (माता-पिता) या दादा-दादी अपने बच्चे के लिए इस स्कीम को खरीद सकते हैं. (सभी तस्वीरें, साभार-Freepik.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -