LIC Policy: बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए करें इस प्लान में Invest, 150 रुपये की बचत पर मिलेंगे 19 लाख
LIC Policy New Children Money Back Plan: देश के सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC के ऊपर देश के करोड़ों लोगों का भरोसा सालों से रहा है. इसे निवेश करने के लिए सबसे उपयुक्त और सुरक्षित (LIC Policy) माना जाता है. यह माना जाता है कि LIC में निवेश करने से एक मोटा रिटर्न (Maximum Return) मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर माता-पिता को अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य की चिंता रहती है. अगर आप भी बच्चों के सेफ भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप एलआईसी की चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan) में निवेश कर सकते हैं. हर दिन 150 रुपये की बचत पर आपको 19 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है. जानते हैं इस स्कीम के बारे में. (PC: Freepik)
न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान-बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए आप एलआईसी के न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में निवेश कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस प्लान को 25 सालों के लिए लिया जाता है. (PC: Freepik)
इस पॉलिसी के अनुसार मैच्योरिटी की रकम आपको किस्त के रूप में दी जाती है. इसका पैसा पहली बार 18 साल की उम्र में मिलेगा, दूसरा बार पैसा 20 साल की उम्र में दिया जाता है और तीसरा पैसा 25 साल की उम्र में पैसा दिया जाएगा. (PC: Freepik)
जब बच्चा 25 साल का होगा तो उसे पूरा पैसा दे दिया जाएगा. इसके साथ ही 40 प्रतिशत बोनस के रूप में भी मिलेगा. इस पॉलिसी के द्वारा कम समय में अधिक-अधिक पैसा मिलता है. (PC: Freepik)
इस पॉलिसी को 0 से 12 साल की उम्र तक बच्चे के लिए लिया जा सकता है. इसमें 1,00, 000 रुपये का बीमा लिया जा सकता है. इसमें अधिकतम राशि की कोई लिमिट नहीं है. (PC: Freepik)
इस पॉलिसी के अनुसार हर दिन 150 रुपये जमा करने होंगे जिसका सालाना 55,000 रुपये निवेश किए जाएंगे. 25 साल बाद आपके बच्चे को मैच्योरिटी पर 19 लाख रुपये मिलेंगे. (PC: Freepik)
बता दें कि कोई अगर बीच-बीच में पैसा नहीं लेना चाहते हैं तो एक साथ 25 साल के बाद आप सीधे मैच्योरिटी पूरी रकम ले सकते हैं. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -