LIC Bachat Plus Plan: बड़े काम का है एलआईसी का यह प्लान, मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें डीटेल्स
LIC Bachat Plus Plan Benefits: एलआईसी यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी हैं. इसके करोड़ों की संख्या में ग्राहक है. मार्केट में कई नई बीमा कंपनी आ चुकी है लेकिन, आज भी देश का एक बड़ा मीडिल क्लास वर्ग है जो एलआईसी पॉलिसी में निवेश करना पसंद करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलआईसी अपने ग्राहकों के लिए उनकी जरूरतों के अनुसार समय-समय पर नई बीमा पॉलिसी लॉन्च करता रहता है. ऐसी ही एक बीमा पॉलिसी का नाम है एलआईसी बचत बीमा पॉलिसी (LIC Bachat Plus Plan) . तो चलिए हम आपको इस बीमा पॉलिसी के बारे में कुछ खास बाते बताने वाले हैं.
जैसा कि एलआईसी बचत प्लस पॉलिसी (LIC Bachat Plus Policy) के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक सेविंग स्कीम है. यह निवेशकों को सेविंग के साथ-साथ सुरक्षा की भी गारंटी देता है. पॉलिसी पूरी होने के बाद बीमाधारक को एकमुश्त लाभ मिलता है. इसके साथ ही पॉलिसीधारक की अगर पॉलिसी के मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को एलआईसी द्वारा आर्थिक सहायता (Financial Help) मिलती है. पहले 5 साल के अंदर खाताधारक की मृत्यु होती है तो ऐसी स्थिति में सम एश्योर्ड मिलेगा. वहीं 5 साल के बाद मृत्यु होने पर सम एश्योर्ड के साथ-साथ ब्याज का लाभ भी मिलेगा.
एलआईसी बचत पॉलिसी में खाताधारक एक बार में ही प्रीमियम (Premium) जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आप 5 साल तक सालाना, 6 महीने, तीन महीने या महीने के आधार पर प्रीमियम भर सकते हैं. मैच्योरिटी (Maturity) के बाद आपको पूरी राशि एकमुश्त मिल जाएगी.
इस पॉलिसी को लोग 90 दिन से लेकर 40 साल की उम्र तक ले सकते हैं. आप इस पॉलिसी को 9 साल, 12 साल और 15 साल की समय सीमा के लिए ले सकते हैं. पॉलिसीधारक को कम से कम 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलेगा.
इस स्कीम पर ग्राहकों को लोन की सुविधा भी मिलती है. आप पॉलिसी का प्रीमियम देने और 3 महीने की फ्री लुक पीरियड पूरा होने के बाद इसपर लोन ले सकते हैं. वहीं मल्टीपल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन में 2 साल की प्रीमियम के बाद आप पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि पॉलिसी पर निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -