LIC का भरना है प्रीमियम तो ऐसे घर बैठे कर सकते हैं पेमेंट, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसस यहां
अगर आप घर बैठे अपनी एलआईसी पॉलिसी का भुगतान करना चाहते हैं तो अब प्रीमियम जमा करने के लिए आपको एलआईसी के ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यहां जानते हैं ऑनलाइन LIC प्रीमियम जमा करने के तरीके के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLIC प्रीमियम जमा करने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर क्लिक करें. यहां आपको Pay Direct का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें. इसके बाद आप Please Select ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर Premium Payment का चुनाव करना होगा. आगे proceed पर क्लिक करें. इसके बाद पॉलिसी नंबर डालकर प्रीमियम जमा कर दें.
रजिस्टर्ड ग्राहक भी प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी की साइट पर विजिट करके अपना प्रीमियम भर कर सकते हैं. जानें अगली स्लाइड में ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट करने का तरीका.
रजिस्टर्ड ग्राहक LIC प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर क्लिक करें. यहां आपको Through customer portal दिखेगा जिस पर क्लिक करें. फिर यहां आपको प्रीमियम से संबंधित जानकारी देनी होगी जैसे नाम पॉलिसी नंबर आदि. फिर आगे बढ़ने पर आपको self/policies पर क्लिक करना होगा.
self/policies पर क्लिक करते ही आपको एलआईसी रिन्यूअल की डेट दिखेगी. फिर pay premium पर क्लिक करके पैसे जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आप Phonepe, Paytm, गूगल पे आदि जैसे पेमेंट ऐप के जरिए भी LIC प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -