एक्सप्लोरर
LIC WhatsApp Service: अब WhatsApp पर पता करें LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी, ये स्टेप्स करें फॉलो
LIC WhatsApp Services: देश की सबसे भरोसेमंद सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप पर एक खास सुविधा शुरू की है. अब आप व्हाट्सएप से 8976862090 नंबर पर कई सेवाओं का लाभ ले सकते है.
![LIC WhatsApp Services: देश की सबसे भरोसेमंद सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप पर एक खास सुविधा शुरू की है. अब आप व्हाट्सएप से 8976862090 नंबर पर कई सेवाओं का लाभ ले सकते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/08f8b435ca1ce45384860a7ababe6dff1670484408578586_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलआईसी व्हाट्सएप सेवाएं
1/8
![LIC की तरफ से ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर कई तरह की सर्विस मिल रही है. जिन पॉलिसीधारकों ने Life Insurance Corporation of India यानी एलआईसी के ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर्ड किया है, वह अब व्हाट्सऐप पर इस सर्विस का फायदा ले सकते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/0b084e708030ffecff950fa9572fc4df48df3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LIC की तरफ से ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर कई तरह की सर्विस मिल रही है. जिन पॉलिसीधारकों ने Life Insurance Corporation of India यानी एलआईसी के ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर्ड किया है, वह अब व्हाट्सऐप पर इस सर्विस का फायदा ले सकते है.
2/8
![वही LIC के जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर नहीं किया है, उन्हें व्हाट्सऐप सर्विस का उपयोग करने के लिए पहले अपनी पॉलिसी को एलआईसी की ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. एलआईसी के पास आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही आपको व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/557c9d3300381f97789482e001010859951a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वही LIC के जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर नहीं किया है, उन्हें व्हाट्सऐप सर्विस का उपयोग करने के लिए पहले अपनी पॉलिसी को एलआईसी की ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. एलआईसी के पास आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही आपको व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजना होगा.
3/8
![LIC WhatsApp Number 8976862090 को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा, ये एलआईसी का आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/cf74ee44701b89792dba68a24bfcc0d239036.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LIC WhatsApp Number 8976862090 को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा, ये एलआईसी का आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर है.
4/8
![फोन में नंबर को सेव करने के बाद आपको WhatsApp ओपन करना है और इसके बाद व्हाट्सऐप में इस नंबर के साथ चैट बॉक्स को खोलना होगा. चैट बॉक्स को ओपन करने के बाद आपको Hi लिखकर सेंड करना होगा. जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगे आपको LIC का चैट बॉक्स में 11 ऑप्शन्स मिल जायेगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/6128bcd007ca1ad20f8a4fb8fd6c00fb76e13.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोन में नंबर को सेव करने के बाद आपको WhatsApp ओपन करना है और इसके बाद व्हाट्सऐप में इस नंबर के साथ चैट बॉक्स को खोलना होगा. चैट बॉक्स को ओपन करने के बाद आपको Hi लिखकर सेंड करना होगा. जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगे आपको LIC का चैट बॉक्स में 11 ऑप्शन्स मिल जायेगे.
5/8
![आपको बस इन ऑप्शन्स में से जिस सर्विस के बारे में जानकारी चाहिए, उसके आगे दिखाई दे रहे ऑप्शन नंबर को लिखकर भेजना है. उदाहरण के लिए 1. प्रीमियम डेट, 2. बोनस से जुड़ी जानकारी. अगर आपको प्रीमियम की तारीख से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आपको 1 लिखकर भेजना होगा. इसके बाद एलआईसी की तरफ से आपको व्हाट्सऐप चैट में जानकारी मिल जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/45aa1e7649f7d1501619455878d24c1a252dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बस इन ऑप्शन्स में से जिस सर्विस के बारे में जानकारी चाहिए, उसके आगे दिखाई दे रहे ऑप्शन नंबर को लिखकर भेजना है. उदाहरण के लिए 1. प्रीमियम डेट, 2. बोनस से जुड़ी जानकारी. अगर आपको प्रीमियम की तारीख से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आपको 1 लिखकर भेजना होगा. इसके बाद एलआईसी की तरफ से आपको व्हाट्सऐप चैट में जानकारी मिल जाएगी.
6/8
![LIC WhatsApp Services में बोनस इन्फॉर्मेशन, प्रीमियम ड्यू, लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन, पॉलिसी स्टेटस, लोन इंटरेस्ट ड्यू, लोन रिपेमेंट क्वोटेशन, ULIP- स्टेटमेंट ऑफ यूनिट्स, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, LIC सर्विस लिंक्स, Opt In व Opt Out सर्विस एंड कन्वर्सेशन जैसी सर्विस शामिल की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/9d69a35a6356ac26a44da46f3f63ef65d2dbb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LIC WhatsApp Services में बोनस इन्फॉर्मेशन, प्रीमियम ड्यू, लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन, पॉलिसी स्टेटस, लोन इंटरेस्ट ड्यू, लोन रिपेमेंट क्वोटेशन, ULIP- स्टेटमेंट ऑफ यूनिट्स, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, LIC सर्विस लिंक्स, Opt In व Opt Out सर्विस एंड कन्वर्सेशन जैसी सर्विस शामिल की गई है.
7/8
![LIC पोर्टल पर पॉलिसी को रजिस्टर करना जरूरी है. इसके लिए आपको सबसे पहले LIC की ऑफिशियल साइट www.licindia.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको कस्टमर पोर्टल ऑप्शन पर क्लिक होगा. अगर आप नए यूजर हैं तो न्यू यूजर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर, मांगी गई जानकारी देनी होगी. इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को सेट कर डीटेल्स को सबमिट करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/00d25b62633d3a1be05850d6f7bf0901d86f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LIC पोर्टल पर पॉलिसी को रजिस्टर करना जरूरी है. इसके लिए आपको सबसे पहले LIC की ऑफिशियल साइट www.licindia.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको कस्टमर पोर्टल ऑप्शन पर क्लिक होगा. अगर आप नए यूजर हैं तो न्यू यूजर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर, मांगी गई जानकारी देनी होगी. इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को सेट कर डीटेल्स को सबमिट करें.
8/8
![इसके बाद अपनी यूजर आईडी की मदद से पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते है. आपको बेसिक सर्विस सेक्शन में दिख रहे एड पॉलिसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए आपको अपनी पॉलिसी से जुड़ी डीटेल्स को बताना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/4eb207cb1946631e8f263fd6f71a9a38d4395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद अपनी यूजर आईडी की मदद से पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते है. आपको बेसिक सर्विस सेक्शन में दिख रहे एड पॉलिसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए आपको अपनी पॉलिसी से जुड़ी डीटेल्स को बताना होगा.
Published at : 09 Dec 2022 01:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion