LinkedIn Jobs: अब आपकी नौकरी की राह को आसान बनाएगा Linkedin, देगा खास ट्रेनिंग
आज कई मल्टीनेशनल कंपनियां हर क्षेत्र में आपको हर तरह की सुविधा दें रही हैं. रोजगार के लिए कई युवाओं की पहली पसंद ये कंपनियां बन रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ कंपनी का हाइब्रिड वर्क कल्चर युवाओं के सामने बड़ी रूकावट बना गया है, हाइब्रिड वर्क कल्चर की वजह से युवा अपनी पंसद की नौकरी को नहीं कर पा रहे हैं.
सोशल साइट लिंक्डइन (LinkedIn) ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष प्रोग्राम (Skills Program) शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वो अपने दम पर न सिर्फ अपनी पसंद की नौकरी कर सकें, साथ ही बाजार में आये दिन प्रतिस्पर्धा में खुद को आगे खड़ा कर सकें.
Linkedin ने आज के मार्केट में प्रतिस्पर्धा और कौशल की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब युवा अपने लिए रोजगार के नए अवसरों को आसानी से हासिल कर सकेगा.
Linkedin द्वारा ‘Skills Evolution 2022: 'Future of Skills 2022' और ‘कौशल में सुधार’ से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके अनुसार देश में करीब 9.2 करोड़ सदस्यों के कौशल आंकड़ों पर रिसर्च की गई.
वैश्विक स्तर पर पिछले 5 सालों में नौकरियों के लिए कौशल की मांग में लगभग 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2025 तक 41% तक बढ़ने की उम्मीद है.
भारत में 2022 में शीर्ष 10 कौशल की मांग में कारोबार विकास, इंजीनियरिंग, एसक्यूएल, बिक्री, जावा, बिक्री प्रबंधन, माइक्रोसॉफ्ट और स्प्रिंग बूट शामिल है.
Linkedin का कहना है कि भारत में कॉरपोरेट सेवाओं के लिए 2015 के बाद से कौशल की मांग में औसतन 41.6 प्रतिशत बदलाव आया है. वहीं, वित्त के लिए कौशल मांग में 2015 से औसतन 28.4 प्रतिशत का वृद्धि हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -