Loan Against Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स के बदले आसानी से ले सकते है लोन! जानिए क्या है पूरी प्रोसेस, ये स्टेप करें फॉलो
आप अपने पैसों की जरूरत को म्यूचुअल फंड से पूरा कर सकते हैं. आपको किसी बैंक या एनबीएफसी (NBFC) से इन म्यूचुअल फंड्स के बदले लोन (Loan) मिल सकता है. आप म्यूचुअल फंड पर आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम लोन ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appम्यूचुअल फंड यूनिटों पर लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Overdraft Facility) मिलती है. ब्याज केवल क्रेडिट की जाने वाली रकम पर वसूला जा सकता है. लोन के तौर पर मिलने वाली रकम यूनिटों की मार्केट वैल्यू से कम होती है. सामान्य तौर पर फंड पर मार्जिन म्यूचुअल फंड यूनिटों के मूल्य के 50-60 फीसदी तक होता है. डेट फंडों के मामले में यह एनएवी के 75-80 फीसदी तक होता है.
म्यूचुलअ फंड यूनिट्स के बाजार मूल्य का 50 से 60 फीसदी तक लोन मिल जाता है. इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड यूनिट्स बेचने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आपको लोन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. अधिकांश बैंक और NBFCs म्यूचुअल फंड पर लोन दे रहे हैं.
आपको म्यूचुअल फंड पर लोन लेने के लिए बैंक या NBFC में आवेदन करना होगा. लोन देने के पहले आपके म्यूचुअल फंड की यूनिट्स को गिरवी रखा लिया जाएगा. यूनिट्स के बाजार मूल्य के आधार पर आपको लोन मिलेगा.
म्यूचुअल फंड के बदले लोन लेने पर आपको यूनिट्स को बेचना नहीं है. इससे कम अवधि में पैसों की जरूरत पूरी होती है. बेकार पड़े म्यूचुअल फंड पर निवेश का लाभ मिलता है.
पर्सनल लोन के मुकाबले म्यूचुअल फंड पर लिए लोन पर ब्याज की दर काफी कम होती है. म्यूचुलअ फंड पर लोन लेने पर 10-12 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. साथ ही आपको 0.5-0.75 फीसदी की दर से प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.
अगर आप म्यूचुअल फंड पर लोन लेते है और आप कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं, तो बैंक आपकी यूनिट्स को बेच सकता है. जिससे वह अपने कर्ज की भरपाई करेगा. यदि अतिरिक्त पैसा बचता है तो आपको वापस कर दिया जाएगा. म्यूचुअल फंड बेचने के पहले बैंक आपकी अनुमति जरूर लेगा.
अगर आप म्यूचुअल फंड पर लिया लोन चुका देते हैं, तो आपकी यूनिट्स गिरवी नहीं रहेंगी. बैंक या वित्तीय कंपनी फंड हाउस की ओर से कर्ज चुकाने की सूचना मिलते ही फंड हाउस उन यूनिट्स को फ्री कर देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -