Loan Becomes Costly: रिजर्व बैंक के मॉनिटरी पॉलिसी से पहले 5 बैंकों ने बढ़ाया अपना MCLR! जानिए नई ब्याज दर
Bank MCLR Hike: रिजर्व बैंक लगातार देशभर में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट में इजाफा कर रहा है, लेकिन अभी तक इसका असर नहीं दिखा है. सितंबर के महीने में भी देश में रिटेल महंगाई दर 7.40% के आसपास बना रहा है. अब जल्द ही आरबीआई नवंबर के महीने में एक बार फिर समीक्षा बैठक करने जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक एक बार फिर से अपने रेपो रेट में इजाफा कर सकता है. ऐसे में इसका सीधा असर बैंक की लोन की ब्याज दरों और डिपॉजिट रेट्स पर पड़ेगा. आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के बैठक से पहले इन 4 बैंकों ने अपने MCLR में बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं इस बारे में.
पंजाब नेशनल बैंक ने 1 नवंबर 2022 को अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से बैंक ओवरनाइट से लेकर 3 साल के लोन पर 7.40% से लेकर 8.05% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक का एक साल का MCLR 8.05% है.
बैंक ऑफ इंडिया ने अपने MCLR रेट में 0.10% का इजाफा किया है. नई दरें 1 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक एक साल से लेकर 3 साल की लोन पर 7.05% से लेकर 8.10% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं एक साल का MCLR 7.95% है.
देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने भी 31 अक्टूबर 2022 को अपने MCLR रेट में इजाफा किया है. बैंक ओवरनाइट से लेकर 1 साल की अवधि के लोन पर 8.05% से लेकर 8.30% तक MCLR ऑफर कर रहा है.
बंधन बैंक ने अपने MCLR रेट में 32-79 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह नए रेट्स 31 अक्टूबर 2022 को लागू हो चुकी है. बैंक का ओवरनाइट ब्याज 9.69% है. वहीं बैंक का 1 साल के लोन का MCLR है 10.32%.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -