Cibil Score: लोन लेने में आ रही है दिक्कत? यहां जानें खराब सिबिल स्कोर को कैसे करें ठीक
अगर आपके पास अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त रकम नहीं है तो इसको पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेने की सोच सकते हैं. लेकिन अपने सिबिल स्कोर को पहले जांच लें और अगर ये कम है तो आपको लोन नहीं मिलेगा. ज्यादातर बैंक 750 से कम सिबिल स्कोर होने पर लोन नहीं देते हैं. तो अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो यहां इसे ठीक करने की जानकारी ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी प्रकार का लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, गाड़ी का लोन, क्रेडिट कार्ड आदि का इस्तेमाल बहुत जिम्मेदारी के साथ करें. साथ ही भुगतान सही समय पर करें. इससे आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होता है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सही रहती है.
हर लोन और बिल को चुकाने के आखिरी डेट को सही तरीके से नोट करके रखें. इससे आप तय समय से पहले बिल भुगतान कर देंगे जिससे आपको किसी तरह का जुर्माना नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही आपके क्रेडिट स्कोर पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा.
कुछ लोग ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स को देखकर बिना मतलब की शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से करने लगते हैं जिसके चलते उन्हें बिल चुकाने में दिक्कत होती है. लिहाजा उनके ऊपर ज्यादा क्रेडिट बिल का बोझ बढ़ने लगता है जिसे वो समय से चुका नहीं पाते. ऐसे में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग सोच समझकर ही करें तो बेहतर रहेगा जिससे आपका सिबिल स्कोर खराब ना हो.
ज्यादातर कंपनी अपनी क्रेडिट कार्ड के साथ कई आकर्षक ऑफर्स देती हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ा लाभ मिलता है. लेकिन, क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर न चुकाने पर कंपनी तगड़ा जुर्माना तो लगाती ही है, साथ ही ये आपके सिबिल स्कोर पर भी बहुत बुरा असर डालती है. लिहाजा कई-कई क्रेडिट कार्ड लेने से बचें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -