एक्सप्लोरर
LPG Cylinder: बड़ी खबर! गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, देश के करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/ec2dc34bfee2c6e64033e73426a44b30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलपीजी गैस सिलेंडर
1/8
![LPG Gas Cylinder: गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार गैस सिलेंडर के वजन (LPG Gas Cylinder Weight) को कम करने की प्लानिंग कर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/4fbe9a19e058fcac710677509cfa67b29416e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LPG Gas Cylinder: गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार गैस सिलेंडर के वजन (LPG Gas Cylinder Weight) को कम करने की प्लानिंग कर रही है.
2/8
![महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार सिलेंडर के वजन को कम करने का प्लान कर रही है. बता दें इस समय घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का वजह 14.2 किलोग्राम हो गई है, जिसकी वजह से इसकी ढुलाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/a0684ec83e55e5a3b6dd666f0ea9a1b8aed88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार सिलेंडर के वजन को कम करने का प्लान कर रही है. बता दें इस समय घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का वजह 14.2 किलोग्राम हो गई है, जिसकी वजह से इसकी ढुलाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
3/8
![इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार वजन घटाने पर प्लान कर रही है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है. इससे पहले एक सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/5147d48d4e65a45d318490c9c6704d8738f63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार वजन घटाने पर प्लान कर रही है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है. इससे पहले एक सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया था.
4/8
![पुरी ने इसके जवाब में कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को खुद ही सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े और इसके वजन में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है.’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/680f9c3651c6bc22b9d31115fd25c543b34ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुरी ने इसके जवाब में कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को खुद ही सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े और इसके वजन में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है.’’
5/8
![उन्होंने कहा, ‘‘हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर पांच किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका... हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/0f347444f47667ff9bacfe54237ccb45395b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर पांच किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका... हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
6/8
![इसके अलावा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में उज्ज्वला 2.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/2145be39de77b0e32e3514542174be4e320f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में उज्ज्वला 2.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं.
7/8
![उन्होंने कहा कि देश भर में गरीब परिवारों की वयस्क महिला सदस्यों के नाम पर आठ करोड़, बिना जमानत के एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए एक मई 2016 को पीएमयूवाई योजना आरंभ की गयी थी और इस योजना के लक्ष्य को सितंबर, 2019 में हासिल कर लिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/c438c08b6d7333b63a7a816a5375c8faa89bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि देश भर में गरीब परिवारों की वयस्क महिला सदस्यों के नाम पर आठ करोड़, बिना जमानत के एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए एक मई 2016 को पीएमयूवाई योजना आरंभ की गयी थी और इस योजना के लक्ष्य को सितंबर, 2019 में हासिल कर लिया गया.
8/8
![आपको बता दें पुरी ने कहा कि इसके अलावा बिना जमानत के एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए इसी साल 10 अगस्त को उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/b6597a2d342325dfa2ce76e41f6ce6a8c8d77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें पुरी ने कहा कि इसके अलावा बिना जमानत के एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए इसी साल 10 अगस्त को उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत की गई.
Published at : 18 Jan 2022 06:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)