LPG Cylinder: सिलेंडर से गैस की चोरी असंभव! इस टेक्नोलॉजी के चलते मिलेगी पूरी गैस
गैस सिलेंडर में 1-2 Kg गैस कम निकलती है? जब आप इसकी शिकायत करते है, तो डीलर के लिए इसे पकड़ पाना काफी मुश्किल हो जाता है. गैस चोरी करने वालों पर कोई एक्शन भी नहीं हो पाता है. अब आपके सिलेंडर से कोई भी गैस की चोरी नहीं कर सकेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब एक नया फीचर आ गया है, जो आपकी इस परेशानी को दूर करेगा. अब आपका घरेलू गैस सिलेंडर एक खास QR कोड (Quick Response Code) के साथ आएगा. जिससे गैस चोरी पर लगाम लगाई जा सकेगी.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 'LPG Week 2022' के दौरान इस नए फीचर को लॉन्च किया. उन्होंने कहा, फ्यूल को ट्रेस करने का तरीका, जबरदस्त इनोवेशन है- यह QR Code पहले से इस्तेमाल में आ रहे गैस सिलेंडरों पर चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडरों में इनकी वेल्ड किया जाएगा. जब ये एक्टिवेट किए जाएंगे तो ये गैस चोरी, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग के साथ सिलेंडरों के इन्वेंट्री मैनेजमेंट जैसी कई समस्याओं को हल करेगा.
अगले 3 महीनों के अंदर 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG सिलेंडरों पर क्यूआर कोड की फिटिंग मिलेगी. QR कोड लगाने के साथ गैस लीकिंग, सेफ्टी के मसलों को भी हल करने में यह फीचर काम आएगा.
QR कोड इसकी डीटेलिंग रखेगा कि सिलेंडर की रीफ्यूलिंग कितनी बार हुई, कहां से हुई, सेफ्टी टेस्ट कैसा रहा है, इससे कस्टमर सर्विस आसान होगी.
गैस सिलेंडरों पर QR कोड लगने से इनकी ट्रैकिंग आसान होगी. यह पता लगाना आसान नहीं होता था कि आपको जो सिलेंडर मिला है, वो किस डीलर ने कहां से निकाला है, किस डिलीवरीमैन ने डिलीवर किया है. ऐसे में ये रिस्क भी कम हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -