Luxury Trains of India: महाराजा एक्सप्रेस ही नहीं, राजा-महाराजाओं वाला फील कराती हैं ये पांच ट्रेनें; लाखों रुपये किराया
पैलेस ऑन व्हील्स, महाराजा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें खूबसूरत यात्राएं कराती हैं और लोगों को वह सभी सुविधाएं देती हैं, जो रॉयल्टी जैसा अनुभव देती हैं. भारत में ये महंगी ट्रेन यात्राएं पूरा अनुभव देती हैं, जिसमें पर्यटकों की यात्रा से लेकर भोजन और अन्य आवश्यक चीजें शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपैलेस ऑन व्हील्स: यह ट्रेन 26 जनवरी 1989 को भारतीय रेलवे और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के बीच सहयोग के रूप में शुरू की गई थी. पैलेस ऑन व्हील्स में भव्यता और आकर्षण है. ट्रेन आठ दिनों में 3000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है. यह दिल्ली से होते हुए राजस्थान तक का सफर कराती है और इस बीच सभी हेरिटेज स्थलों पर लेकर जाती है. इसका किराया 6 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये से ज्यादा है.
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन: यह 2010 में लॉन्च की गई थी, यह भारत की संस्कृति से परिचय कराने के साथ-साथ विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव देती है. यह भारत की सबसे महंगी ट्रेन है. इसमें 43 केबिन हैं और चार प्रकार के क्लास हैं, जिसमें डीलक्स केबिन, जूनियर सुइट, सुइट और प्रेसिडेंशियल सुईट है. इसका किराया 6 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक हैं.
डेक्कन ओडिसी: यह ट्रेन 16 जनवरी 2004 को महाराष्ट्र सरकार और रेल मंत्रालय के बीच एक संयुक्त पहल से शुरू किया गया था. ट्रेन में स्पा, बार और कॉन्फ्रेंस जैसी सुविधाएं हैं. इसमें 88 यात्री बैठ सकते हैं. यह ट्रेन इंडियन ओडिसी टूर दिल्ली से शुरू होकर सवाई माधोपुर तक जाता है. इसका किराया 7 से लेकर 11 लाख रुपये से ज्यादा है.
गोल्डन चैरियट: यह लग्जरी ट्रेन शाही परिवार वाली फिलिंग देता है. यह ट्रेन तीन तरह का क्लास पेश करती है. इसका किराया 2 लाख से करीब 4 लाख रुपये तक है.
बौद्ध सर्किट टूरिस्ट ट्रेन: भगवान बुद्ध की जर्नी की यात्रा यह ट्रेन कराती है, जिसमें सभी तरह की चीजें उपलब्ध होती हैं. यह आठ दिन की यात्रा कराती है और इसका किराया 1.12 लाख से 1.25 लाख रुपये तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -