एक्सप्लोरर
लाखों में है टिकट तो सफर राजसी शानो-शौकत वाला, देश की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक 'महाराजा एक्सप्रेस' की Luxury देखें
महाराजा एक्सप्रेस
1/9

देश की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक 'महाराजा एक्सप्रेस' के बारे में तो आपने सुना ही होगा. ये एक ऐसी ट्रेन है जिसे रेल न कहकर सपनों की उड़ान वाला वाहन कहें तो शायद ज्यादा बेहतर होगा. इसकी लग्जरी किसी फाइव स्टार या सेवन स्टार होटल से कम नहीं है और ये देशी पर्यटकों के साथ विदेशी टूरिस्ट्स में भी बहुत पॉपुलर है. यहां पर तस्वीरों के जरिए देखें इसकी राजसी शानो-शौकत का नजारा.फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
2/9

इसके सफर का मजा लेने के लिए दूर-दूर से विदेशी टूरिस्ट आते हैं और इसके जरिए दिल्ली-राजस्थान सहित कई शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन का मजा लेते हैं. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
3/9

महाराजा एक्सप्रेस में कई तरह के सुईट और केबिन लेने का आपके पास ऑप्शन होता है और इसके डीलक्स केबिन और प्रेसिडेंशियल सुईट को बुक कराने के लिए इस समय बुकिंग्स खुली हुई हैं. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
4/9

इस राजसी ट्रेन में आपको महाराजा जैसी ही फीलिंग आएगी चाहे वो डाइनिंग एरिया हो या बेडरूम, रेस्टोरेंट हो या रेस्टरूम, आप जहां जाएंगे वहां वर्ल्डक्लास लग्जरी का मजा लेते ही रहेंगे. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
5/9

देश की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत हुए यूं तो सालों हो गए लेकिन इसका चार्म आज भी वैसे का वैसा ही है. इसकी शुरुआत में लगातार इसे कई अवॉर्ड्स मिले और वर्ल्ड टूरिज्म में इस ट्रेन का एक खासा अहम स्थान है. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
6/9

इस ट्रेन में दो रेस्त्रां भी हैं जिनके नाम मयूर महल और रंग महल हैं. मयूर महल में मोर की आकृति की प्रतिकृतियां बनी हुई हैं और रंग महल के रंग इसके नाम के मुताबिक महल की साज-सज्जा के समान हैं. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
7/9

रंग महल रेस्टोरेंट की गुलाबी छटा देखते ही बनती है और इसके रंगों के प्रकाश में बैठकर जब यात्री या टूरिस्ट ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर का मजा लेते हैं तो वो स्वाभाविक रूप से दोगुना हो जाता है. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
8/9

वैसे तो इसके किराए की बात करें तो ये आम आदमी के लिए कोई आम बात नहीं है लेकिन इस समय इसकी बुकिंग्स पर प्रोमो (प्रमोशनल) ऑफर भी दिए जा रहे हैं. लेकिन इसके किराए को जानना चाहें तो इस तस्वीर के माध्यम से जान सकते हैं. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
9/9

इसके डीलक्स केबिन के किराए पर प्रोमो ऑफर के तहत एक अडल्ट की बुकिंग (ट्विन शेयरिंग) के लिए दूसरे अडल्ट की बुकिंग पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. महाराजा एक्सप्रेस की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर आप इसके रूट, डेस्टिनेशन्स, किराए, शर्तों सभी की जानकारी ले सकते हैं. हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये लाइफटाइम एक्सपीरिएंस लेने के लिए अगर आपके पास कोष है तो इसके जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध दर्शनों का फायदा जरूर लें. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
Published at : 03 Dec 2021 12:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


राजेश ठाकुरनेता, झारखंड कांग्रेस
Opinion