MSSC: महिलाओं के लिए धमाकेदार स्कीम! केवल 2 साल में मिलेगा 7.5% तक का ब्याज, जानें डिटेल्स
Mahila Samman Savings Certificate: इस स्कीम की शुरुआत 1 अप्रैल, 2023 को हुई है. महिला सेविंग सर्टिफिकेट के जरिए महिलाएं 2 साल के लिए पैसे निवेश कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस योजना की खास बात ये है कि इसमें किसी भी उम्र की महिला या लड़की निवेश कर सकती है. योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए उम्र की कोई पात्रता नहीं है.
इस स्कीम के तहत महिलाएं 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि निवेश कर सकती हैं. महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत सरकार 7.5 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रही है.
इस स्कीम की मैच्योरिटी दो साल में होती है. ऐसे में यह एक शॉर्ट टर्म निवेश स्कीम है. इस योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक खाता खुलवाया गया है. महिलाएं योजना के तहत केवल एक ही खाता खुलवा सकती हैं. सरकार योजना के तहत ब्याज के पैसे हर तिमाही में ट्रांसफर करेगी.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत खाते को आप मैच्योरिटी से पहले महिला की मृत्यु हो जाने पर बेच सकते हैं. इसके अलावा खाते को 6 महीने की अवधि पूरी होने के बाद प्रीमैच्योर बंद कर सकते हैं. मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने के लिए आपको फॉर्म-3 भरना होगा.
इस स्कीम के तहत आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में से किसी भी जगह पर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का खाता खोल सकते हैं. अगर आप पूरे दो लाख रुपये इस योजना के तहत जमा करती हैं तो 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको मैच्योरिटी 2.32 लाख रुपये मिलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -