स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का है प्लान, तो यहां जान लीजिए समय और खर्च समेत सारे डिटेल!
देश के गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति गुजरात में बनाई गई है. इसकी ऊंचाई 182 मीटर है और ये नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर खड़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 45 महीनों में 24000 टन लोहे से बनाया गया है. यह प्रतिमा 20,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है. सरदार पटेल की मूर्ति को बनाने में 2989 करोड़ रुपये खर्च हुए है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हफ्ते के हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. एंट्री के साथ, वैली ऑफ फ्लावर, सरदार पटेल मेमोरियल, म्यूजियम,ऑडियो-विजुअल गैलरी के साथ स्टैचू ऑफ यूनिटी साइट और सरदार सरोवर बांध घूम सकते हैं.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए ऑनलाइन टिकट के साथ-साथ ऑफलाइन टिकट भी बुक कर सकते है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए टिकट शुल्क 60 रु से लेकर 350 रु तक है.
स्टैचू में लेजर लाइटिंग की व्यवस्था है, जिसकी रौनक दिन-रात रहती है. मूर्ति के पैरों में हाई स्पीड लिफ्ट लगाई गई हैं जिससे 400 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -