बस 15 लाख हुए खर्च और इस शख्स ने बसा लिया अपना अलग देश, जानें कैसे किया ये काम
The Republic of Slowjamastan: रैडी विलियम्स प्रोफेशन से डीजे है और उसने विश्व के हर देश का दौरा किया है. सभी जगह घूमने के बाद उसमें खुद के लिए एक अलग देश स्थापित करने का फैसला किया जिसका नाम रिपब्लिक ऑफ स्लोजमास्तान रखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCNN Traveller की रिपोर्ट के अनुसार कुल 193 देशों का दौरा विलियम्स ने कर लिया है और वह जल्द ही आखिरी बचे देश तुर्कमेनिस्तान का दौरा करेंगे. कई देशों में घूमने के बाद उन्हें खुद का देश स्थापित करने का फैसला किया.
विलियम्स ने कुल 11.07 एकड़ जमीन कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में खरीदा है. इस देश की स्थापना विलियम्स ने 1 दिसंबर, 2021 को की थी. उन्होंने अपने रेडियो शो के जरिए इसकी जानकारी दी थी.
खास बात ये है कि इस देश का खुद का पासपोर्ट, करेंसी और नेशनल एंथम है. इस देश की करेंसी का नाम है the duble.
CNN Traveller की रिपोर्ट के अनुसार Republic of Slowjamastan में कुल 500 से अधिक रजिस्टर्ड नागरिक हैं. खास बात ये है कि कम से कम 4,500 से अधिक लोगों ने यहां की नागरिकता पाने के लिए अप्लाई किया है.
इस देश के सभी लोगों को विलियम्स को सुल्तान मानना होगा. बता दें कि यह देश कोई संयुक्त राष्ट्र प्रमाणित नहीं है बल्कि एक माइक्रोनेशन है.
अप्रैल, 2021 में विलियम्स एक और माइक्रोनेशन Republic of Molossia में घूमने गए थे. इसके बाद उन्होंने ने भी खुद का देश शुरू करने का फैसला किया. उन्होंने अक्टूबर 2021 इस जमीन को 19,000 डॉलर यानी करीब 15 लाख रुपये में खरीदा था.
माइक्रोनेशन एक प्राइवेट प्रॉपर्टी होती है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ रह सकता है. इस तरह की प्रॉपर्टी को sovereign घोषित कर दिया जाता है, लेकिन इन देशों को वास्तविक देशों और वैश्विक संगठन द्वारा मान्यता नहीं मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -