Man Industries: साल भर में दिया 165 फीसदी रिटर्न, अभी एनालिस्ट को दिख रही इतनी गुंजाइश
यह कहानी है स्मॉलकैप कैटेगरी की कंपनी Man Industries के शेयर की. आज शुक्रवार के कारोबार में इस कंपनी का शेयर 5.60 फीसदी की तेजी के साथ 416.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शेयर के भाव में लगातार तेजी आई है. Man Industries के शेयरों के भाव में बीते एक महीने के दौरान 20 फीसदी से ज्यादा की और 6 महीने में 55 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
बीते एक साल में यह स्मॉल कैप स्टॉक लगभग 165 फीसदी मजबूत हुआ है. यानी इस शेयर ने बीते एक साल में अपने शेयरधारकों के पैसे को ढाई गुने से भी ज्यादा किया है.
इस शेयर में अभी भी एनालिस्ट गुंजाइश देख पा रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल को लगता है कि आने वाले दिनों में Man Industries के शेयरों के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है.
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को बाय रेटिंग के साथ 500 रुपये का टारगेट दिया है. यानी यह शेयर मौजूदा स्तर से 20-25 फीसदी ऊपर चढ़ने की गुंजाइश रखता है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -