Tata To Buy Bisleri: कौन हैं जयंती चौहान? 7000 करोड़ की कंपनी लेने से कर दिया मना, जानिए क्या है वजह
बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान (Bisleri Chairman Ramesh Chauhan) बिसलेरी कंपनी (Bisleri Company) को बेचने के अपने फैसले से बेहद भावुक हैं. उनकी उम्र 82 साल है, उनका स्वास्थ्य में ठीक नहीं रहता है. जिसके कारण अब कंपनी को आगे ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है, जिसके चलते वे बिसलेरी का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं. उनकी बेटी जयंती चौहान ( Jayanti Chauhan) की बिजनेस में कोई खास दिलचस्पी नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश चौहान ने कहा कि उनके पास इस कंपनी को उस तरह से संभालने वाला कोई नहीं हैं, जिस तरह से उन्होंने संभाल रखा है. उनकी बेटी जयंती इस कारोबार में कुछ खास दिलचस्पी नहीं रखती हैं, जिसके कारण उन्हें अपना कारोबार बेचना पड़ रहा है.
Bisleri के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) अब 37 साल की हैं. जयंती चौहान के लिंक्डइन प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, वो बिसलेरी इंटरनेशनल की वाइस चेयरपर्सन हैं. उन्होंने 24 साल की उम्र में पिता के इस कारोबार में अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली थीं. उन्होंने बिसलेरी के दिल्ली ऑफिस और फिर बाद में साल 2011 में मुंबई ऑफिस की कमान संभाली. उनके नेतृत्व में ही कंपनी के दिल्ली ऑफिस की शुरुआत की गई है.
जयंती चौहान ने बिसलेरी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने में अहम भूमिका निभाई है. जयंती कंपनी के एड और मार्केटिंग की कमान जयंती संभालती हैं. जयंती बिसलेरी ब्रांड को चमकाने में अहम रोल निभा रही हैं.
जयंती चौहान का कंपनी के एड कैपेंन के अलावा प्रोडक्ट के डेवलपमेंट पर फोकस रहता है. बिसलेरी के अलावा जयंती बिसलेरी मिनिरल वाटर, वेदिका नेचुरल मिनिरल वाटर, फिजी फ्रूट ड्रिंक और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर प्रोडक्ट्स के ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वो मार्केटिंग के अलावा ब्रांड मैनेजमेंट के साथ डिजिटल मार्केटिंग में खासी रुचि रखती हैं. कंपनी के विज्ञापन और कम्यूनिकेशन में वो सक्रिय रुप से शामिल हैं.
जयंती का बचपन दिल्ली और मुंबई के अलावा न्यूयार्क में बीता है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है, जिसके बाद वो फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए लंदन चली गईं. उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ़ फ़ैशन से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके अलावा Istitut of Marangoni Milano से फैशल स्टाइलिंग का कोर्स किया है.
जयंती चौहान ने लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडी से अरबी की डिग्री हासिल की है. जयंती वर्तमान में लंदन में रहती हैं. देशभर में कंपनी के 122 ऑपरेशनल प्लांट हैं. 4500 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स है.
बिसलेरी कंपनी को बेचने की वजह, जयंती चौहान का कंपनी की जिम्मेदारी लेने से इंकार किया जाना है. जयंती ने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं. उनके इस पोस्ट पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. लोग उनके कामों की तारीफ कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -