Russia Crisis: अपनी आर्मी रखने वाला बिजनेसमैन, जिसने पुतिन को कर दिया चैलेंज, इतनी है टोटल नेटवर्थ
रूस पिछले डेढ़ साल से वैश्विक भू-राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है. बीते एक-दो दिन में तो इतनी तेजी से घटनाक्रम बदले हैं कि पूरी दुनिया हैरान रह गई है और अभी तक वास्तुस्थिति को समझने का प्रयास कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में गिना जाता है. वह करीब ढाई दशक से दुनिया के सबसे बड़े व ताकतवर देशों में से एक रूस की सत्ता के केंद्र बने हुए हैं.
ऐसे में अगर कोई पुतिन के खिलाफ बगावती तेवर उठा ले, तो दुनिया का हैरान रह जाना लाजिम है. मामला और पेचीदा हो जाता है, जब पुतिन के खिलाफ बगावत का ऐलान करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका एक समय का बेहद करीबी रहा हो.
बीते कुछ घंटों के घटनाक्रमों के केंद्र में है रूस के अरबपति कारोबारी येवगेनी प्रिगोझिन. प्रिगोझिन एक ऐसे अरबपति हैं, जिनके पास खुद की सेना है और वह काफी ताकतवर मानी जाती है.
प्रिगोझिन अफ्रीका से लेकर पश्चिम एशिया तक रूस के सैन्य अभियानों में प्रमुख भूमिका में रहे हैं. यूक्रेन के साथ चल रहे मौजूदा युद्ध में भी प्रिगोझिन और उनकी सेना की बड़ी भूमिका रही है.
प्रिगोझिन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ नजदीकी से बहुत फायदा हुआ है. यह नजदीकी इस कदर रही है कि प्रिगोझिन को पुतिन के शेफ का संबोधन मिल गया था.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन की तरह प्रिगोझिन भी सेंट पीटर्सबर्ग शहर के हैं. जैसे-जैसे रूस की सत्ता में पुतिन का दबदबा बढ़ता गया, प्रिगोझिन भी ताकतवर होते गए.
एक समय सेंट पीटर्सबर्ग में हॉट डॉग बेचने वाने प्रिगोझिन देखते-देखते क्रेमलिन ही नहीं बल्कि पूरे रूस के सबसे ताकतवर लोगों में से एक बन गए. उन्होंने साल 2014 में प्राइवेट मिलिट्री कंपनी वैगनर पीएमसी बनाई.
यूक्रेन में वार फ्रंट पर जाने के बाद से ही प्रिगोझिन रूस के रक्षा मंत्रालय और कुछ वरिष्ठ सैन्य जनरलों के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे. इसकी परिणति खुली बगावत के रूप में हुई और प्रिगोझिन अपनी वैगनर सेना को लेकर मास्को की ओर चल दिए.
अब मामला लगभग सुलट चुका है, लेकिन प्रिगोझिन दुनिया भर की खबरों के केंद्र में आ गए हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अभी प्रिगोझिन के पास महंगी यॉच, लग्जरी गाड़ियों, कई कंपनियों समेत 1 से 10 बिलियन डॉलर के आस-पास की दौलत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -