Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Comparison: Airtel, Jio और Vi में 2GB डाटा वाला किसका प्लान है बेहतर?
जियो (Jio) के पास प्रतिदिन 2 जीबी डाटा वाले सात प्लान हैं. इसमें सबसे कम कीमत का 249 रुपये वाला प्लान है. इसमें 23 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान के साथ Jio के सभी एप के सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं. इसके बाद, जियो के 299 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. 299 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान में भी Jio के सभी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद, 56 दिन की वैलिडिटी में जियो के पास 533 रुपये और 799 रुपये के प्लान हैं. 799 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. साथ ही दोनों प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है. 84 दिन के लिए जियो के पास 719 रुपये और 1066 रुपये वाले प्लान हैं. दोनों प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. 1066 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
Airtel में 2 जीबी डाटा वाले कई सारे प्लान देखने को मिलते हैं. एयरटेल में सबसे कम कीमत में 319 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान में पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान में कई दूसरे बेनिफिट्स जैसे अपोलो 24/7 सर्कल, विंक म्यूजिक और फ्री हैलोट्यून की सुविधा भी दी जाती है. इसी के साथ एयरटेल के 359 रुपये वाले प्लान में भी 319 रुपये वाले प्लान की सभी सुविधाओं के साथ एक महीने का अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, लेकिन इस प्लान की वैधता 28 दिन की है.
इसके बाद, एयरटेल के 56 दिन वाले प्लान में 549 रुपये वाला प्लान आता है. इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ भी अपोलो 24/7 सर्कल, विंक म्यूजिक और फ्री हैलोट्यून की सुविधा दी जाती है. 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में 839 रुपये वाला प्लान आता है. इसमें 549 रुपये वाला प्लान की सभी सुविधाओं के साथ Disney+ Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
वोडाफोन-आइडिया (Vi) में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा वाले प्लान में सबसे कम कीमत में 319 रुपये का प्लान मिलता है. इस प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी + प्रतिदिन 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. साथ में Binge All Night के तहत रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में हाई स्पीड डाटा की सुविधा दी जाती है. Vi में 28 दिन के लिए एक और 499 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान में भी प्रतिदिन 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान में Disney+ Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
इसके बाद, Vi में 56 दिन वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो इसमें 539 रुपये वाला प्लान शामिल है. 539 रुपये वाले प्लान में 319 रुपये वाले प्लान की सभी सुविधाएं मिलती है, लेकिन इस प्लान में आपको 56 दिन की वैधता मिलती है. 84 दिन की वैलिडिटी के साथ Vi में 839 रुपये वाले प्लान है, जिसमें 2 जीबी डाटा + अनलिमिटेड कॉलिंग + प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. Vi के इन सभी प्लान के साथ Binge All Night के तहत रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में हाई स्पीड डाटा की सुविधा दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -