Fraud Alert: खो गया है मोबाइल फोन तो सबसे पहले करें ये काम, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
Mobile Phone Lost: आजकल हर किसी हाथों में स्मार्टफोन रहता है. मोबाइल और इंटरनेट आजकल हम सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. हम पेटीएम, फोन पे, यूपीआई आदि इस्तेमाल करते हैं. इस कारण इस सभी ऐप्स को मोबाइल में लॉगिन करके रखते हैं. (PC: Unsplash)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में अगर यह मोबाइल फोन (Mobile Phone) गायब हो जाए तो यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. ऐसे में कई बार समझ में नहीं आता है कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाए. अगर मोबाइल फोन किसी गलत हाथों में लग जाए तो यह बहुत नुकसान कर सकता है. (PC: Unsplash)
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप मोबाइल फोन गायब होते ही कुछ जरूरी कदम उठाएं. इससे बैंक में जमा पैसा सुरक्षित रहेगा. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में. (PC: Unsplash)
स्मार्टफोन (Smartphone Lost) चोरी या गायब होने की सूरत में सबसे पहले आप इसका सिम कार्ड ब्लॉक करा दें. इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आपका ओटीपी या कोई अन्य फाइनेंशियल जानकारी का लाभ फ्रॉड लोग नहीं उठा पाएंगे. (PC: pixabay)
आप सिम ब्लॉक करने के बाद कंपनी से दूसरे सिम की मांग कर उसे नंबर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. लेकिन, कोई दूसरा व्यक्ति आपके सिम का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. (PC: pixabay)
मोबाइल गुम होने के बाद अपने बैंक से संपर्क करके सबसे पहले अपना इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सेवा (Mobile Banking Seva) बंद कराएं. इसके अलावा आपने यूपीआई पेमेंट को भी बंद करा दें. इन सभी चीजों के लिए आप कंपनी के Customer Care से संपर्क कर सकते हैं. (PC: pixabay)
अगर आपने अमेजन पे (Amazon Pay), फ्रीचार्ज, पेटीएम (Paytm), फोनपे (Phone Pe) आदि के वॉलेट में पैसे रखें हैं तो इन सभी को जल्द से जल्द बंद करवा दें. गलत हाथों में फोन पड़ने पर वह व्यक्ति आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर सकता है. (PC: pixabay)
इन सभी काम के बाद मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में जरूर दर्ज कराएं. इसके साथ ही FIR की कॉपी लेना बिल्कुल न भूलें. किसी भी आपात स्थिति में आप इस कॉपी को सबूत के तौर पर दिखा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -