UJALA Yojna: क्या आप जानते हैं मोदी सरकार की इस योजना ने कराई है आपकी कितनी बचत, जानें यहां पर
मोदी सरकार की उजाला योजना Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All (UJALA) को सात साल पूरे हो चुके हैं. उजाला योजना के तहत देशभर में मोदी सरकार ने एलईडी बल्ब ( LED Bulb) बांटे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिससे हर घर की बिजली बिल में कमी में आई है. लोगों ने बिजली बिल के मद में खुब पैसे की सेविंग की है. मोदी सरकार के इस स्कीम के जरिए घरेलू बिजली उद्योग को फायदा हुआ है तो मैन्युफैकचर्रस को बल्क में खरीदारी का फायदा हुआ है.
उजाला प्रोग्राम के तहत 36.78 करोड़ एलईडी बल्ब ( LED Bulb) देशभर में बांटे गए हैं. देश में 47,778 मिलियन किलोवॉट बिजली की हर साल बचत हुई है. 3.87 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्ससाइड कम करने में मदद मिली है. मोदी सरकार की उजाला योजना के चलते 9565 मेगावाट की पीक डिमांड को टालने में भी सफलता हासिल हुई है.
उजाला योजना के चलते मेक इन इंडिया के तहत देश में एलईडी बल्ब की घरेलू मैन्युफैकचरिंग को बढ़ावा मिला है जिससे एलईडी बल्ब की मैन्युफैकचरिंग हर महीने एक लाख से बढ़कर 4 करोड़ तक जा पहुंची है. मोदी सरकार के इस स्कीम के जरिए घरेलू बिजली उद्योग को फायदा हुआ है तो मैन्युफैकचर्रस को बल्क में खरीदारी का फायदा हुआ है.
उजाला योजना के चलते एलईडी बल्ब की खुदरा कीमतों को 300 से 350 रुपये से घटाकर 70 से 80 रुपये लाया जा सका है. इस योजना के चलते एलईडी बल्ब की कीमतों में 85 फीसदी कमी लाने में मदद मिली है. इससे अफोर्डेबल एनर्जी सबतक पहुंचाया जा सका है. इस योजना के चलते उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है, उनका बिजली बिल घटा है जिससे उनकी जीवन पर इसका सकारात्मक असर पड़ा है.
रिटेल सेगमेंट के लिए एलईडी बल्ब की कीमतों में 2014 से 2017 के बीच 90 फीसदी तक की कमी आई है. इस दौरान एलईडी बल्ब की कीमतें घटकर 310 रुपये से 38 रुपये पर आ गई.
उजाला के चलते मध्यम वर्ग और लोअर मिडिल क्लास को जबरदस्त फायदा हुआ है. वहीं कम इनकम वाले लोगों को EESL ने सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के जरिए एलईडी बल्ब उजाला प्रोग्राम के तहत डिस्ट्रीब्यूट किए हैं.
उर्जा मंत्रालय के तहत चलाने जाने वाले इय योजना को 5 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -