Rule Changed from 1 May: आज से बदल गए पैसे से जुड़े यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
Money Rules Changed from 1 May 2024: आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है. मई की शुरुआत के साथ ही पैसों से जुड़े कई नियम है तो बदल गए हैं. ऐसे में इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. हम आपको आज से बदल गए नियमों के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 1 मई से बदलाव हुआ है. ये कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं.
देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग खाते के नियमों में बदलाव किया है. बैंक ने अपने डेबिट कार्ड चार्ज से लेकर चेक बुक जारी करने के चार्जेंस, आईएमपीएस जैसे कई सर्विस के शुल्क में बदलाव किया है. यह नियम 1 मई 2024 यानी बुधवार से लागू हो चुके हैं.
यस बैंक ने अपने सेविंग खाते के चार्ज में बदलाव किया है. बैंक के नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू हो चुके हैं. इसके अलावा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के रूल्स में बदलाव किया है. अब 15,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर आपको 1 फीसदी जीएसटी देना होगा. नए नियम आज से लागू हो चुके हैं.
IDFC First Bank ने भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया है. अब बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 20,000 से अधिक के यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर ग्राहकों को 18 फीसदी जीएसटी के अलावा 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
मई के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने बैंक अलग-अलग राज्यों में कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
एचडीएफसी बैंक ने अपने स्पेशल सीनियर केयर एफडी की डेडलाइन को बढ़ाकर 10 मई कर दिया है. इस 5 से 10 साल की एफडी स्कीम पर 7.75 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -