एक्सप्लोरर
Rules Change from 1st April 2024: 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं आपकी जेब पर असर डालने वाले ये नियम
Money Rules Changing: कल से कई ऐसे नियम हैं जो बदलने वाले हैं. इसका असर आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर पड़ेगा.
![Money Rules Changing: कल से कई ऐसे नियम हैं जो बदलने वाले हैं. इसका असर आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर पड़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/d694e06eff0f1e2fe81eb822840739b61711863483268279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Financial Rules Changing from 1 April 2024: वित्त वर्ष 2023-24 आज खत्म हो रहा है और कल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो जाएगी. नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे पैसों से जुड़े नियम हैं, जो बदल जाएंगे.
1/8
![कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए वित्त वर्ष में अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो ऐसे में उसका पीएफ खाता अब खुद ब खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा. पहले सब्सक्राइबर्स की रिक्वेस्ट पर ही इसे ट्रांसफर किया जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/35eadaf3c0273a526e2e1f1436951874017b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए वित्त वर्ष में अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो ऐसे में उसका पीएफ खाता अब खुद ब खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा. पहले सब्सक्राइबर्स की रिक्वेस्ट पर ही इसे ट्रांसफर किया जाता था.
2/8
![नए वित्त वर्ष से न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बन जाएगी. अगर कोई व्यक्ति किसी भी टैक्स रिजीम का चुनाव नहीं करता है तो उसका आईटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/a2bbda4daef55a722f0a7e93bf38fae998506.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नए वित्त वर्ष से न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बन जाएगी. अगर कोई व्यक्ति किसी भी टैक्स रिजीम का चुनाव नहीं करता है तो उसका आईटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा.
3/8
![कल से बिना केवाईसी किए गए फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 1 अप्रैल से पहले फास्टैग में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/886cafa12ddd053246cf7b0da5377692077b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल से बिना केवाईसी किए गए फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 1 अप्रैल से पहले फास्टैग में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य हो गया है.
4/8
![एनपीएस खाते के लॉगिन के नियमों में कल से बदलाव होने जा रहा है. PFRDA ने एनपीएस खाते में आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए आईडी पासवर्ड के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/d817d0e591910698643f3c45e2c406394735f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनपीएस खाते के लॉगिन के नियमों में कल से बदलाव होने जा रहा है. PFRDA ने एनपीएस खाते में आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए आईडी पासवर्ड के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करना होगा.
5/8
![एसबीआई ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने डेबिट कार्ड की सालाना मेंटेनेंस फीस को बढ़ाने का फैसला किया है. नए नियम कल से लागू हो जाएंगे. इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को भी बंद किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/d2c092484468b0b1179e8fd53f5e0009aae9e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एसबीआई ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने डेबिट कार्ड की सालाना मेंटेनेंस फीस को बढ़ाने का फैसला किया है. नए नियम कल से लागू हो जाएंगे. इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को भी बंद किया जा रहा है.
6/8
![आईसीआईसीआई बैंक कल से उन ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देगा, जो अपने क्रेडिट कार्ड से एक तिमाही में 35,000 रुपये तक खर्च करेंगे. वहीं यस बैंक एक तिमाही में 10,000 रुपये खर्च करने पर घरेलू एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/0c6ed65b062a20bd248dfe93001321da4cb21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईसीआईसीआई बैंक कल से उन ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देगा, जो अपने क्रेडिट कार्ड से एक तिमाही में 35,000 रुपये तक खर्च करेंगे. वहीं यस बैंक एक तिमाही में 10,000 रुपये खर्च करने पर घरेलू एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस देगा.
7/8
![कल से इंश्योरेंस सेक्टर में भी बदलाव होने जा रहा है. अब पॉलिसी सरेंडर पर सरेंडर वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितने सालों में पॉलिसी को सरेंडर किया है. नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/39416fca4583fc79c233f8cea9041c922650e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल से इंश्योरेंस सेक्टर में भी बदलाव होने जा रहा है. अब पॉलिसी सरेंडर पर सरेंडर वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितने सालों में पॉलिसी को सरेंडर किया है. नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.
8/8
![कल से कई दवाओं के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) के तहत कुछ जरूरी दवाओं जैसे पेन किलर, एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है. नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/8f3bf8d3f61515a20079e8c6c39fd45417c24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल से कई दवाओं के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) के तहत कुछ जरूरी दवाओं जैसे पेन किलर, एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है. नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.
Published at : 31 Mar 2024 11:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion