Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Money Transfer: गलत अकाउंट में पैसे हो गए ट्रांसफर, इन टिप्स को अपनाकर पाएं अपने पैसे वापस
Money Transfer in Wrong Account: देश में डिजिटलीकरण (Digitalization) बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल अधिकतर लोग अपना काम ऑनलाइन कर रहे हैं. ऐसे में लोग नेटबैंकिंग (Net Banking) का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन, नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल करते वक्त आपको विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है. कभी-कभी जल्दबाजी करने पर आपका पैसा गलत अकाउंट (Wrong Account) में भी जा सकता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ आसान टिप्स (Tips to get your money Back) को अपनाकर अपने पैसे को प्राप्त कर सकते हैं. (PC: Freepik)
जब भी आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मैसेज और ईमेल (Message and Email) को जरूर चेक करें. पैसे ट्रांसफर करने के बाद चेक करने से आपको यह पता चल जाएगा कि कहीं आपका पैसा गलत अकाउंट में तो नहीं चला गया है. (PC: Freepik)
अगर आपका पैसा किसी गलत अकाउंट में चला गया है तो बिना देरी किए इसकी सूचना अपने बैंक को दें. आपको बता दें कि इसके लिए आप अपने बैंक के Customer Care में बात करें. इस मामले में बैंक आपसे ऑफिशियल मेल के द्वारा सारी जानकारी ले सकते हैं. (PC: Freepik)
मेल में बैंक को आप ट्रांजेक्शन नंबर (Transaction Number) अमाउंट, गलत अकाउंट की जानकारी, आपके अकाउंट की जानकारी, Date of Transaction आदि की जानकारी बैंक के साथ शेयर करें. (PC: Freepik)
अगर आपने जल्दीबाजी में आईएफएससी नंबर (IFSC Number) गलत डाल दिया है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपका पैसे Automatically वापस आ जाएगा. इसके लिए आप अपने बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं. (PC: Freepik)
इसके अलावा पैसे गलत अकाउंट में जाने पर आप बैंक जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं. लेकिन, कोशिश यह करें गलत बैंक अकाउंट में पैसे जाने पर आप जल्द से जल्द अपने बैंक में जाकर ब्रांच मैनेजर को इसकी जानकारी दें. अगर एक ही ब्रांच में पैसा गया है तो वह जल्द वापस जा जाएगा. (PC: Freepik)
पैसे जिस अकाउंट में गए हैं वह व्यक्ति पैसे वापस भेजने से मना कर दें तो इसमें आपके पास कानूनी ऑप्शन भी है. लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गलती के कारण पैसे गलत अकाउंट में गए है इस कारण बैंक की इस मामले में कोई जवाबदेही नहीं है. ऐसी स्थिति में आपके पास कोर्ट जाने का ऑप्शन जरूर है. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -