Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSE Sensex Forecast: 86 हजार अंक तक पहुंच सकता है सेंसेक्स, अगले एक साल इन 10 शेयरों पर फोकस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने घरेलू बाजार को लेकर अपना टारगेट दिया है. मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि दिसंबर 2024 तक बीएसई सेंसेक्स 74 हजार अंक के स्तर को छू सकता है. अभी बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार 17 नवंबर को करीब 200 अंक गिरकर 65,795 अंक पर बंद हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमॉर्गन स्टेनली के अनुसार, अगर मोदी सरकार अगले साल होने वाले चुनाव में वापस जीतती है और अमेरिका में मंदी नहीं आती है, बीएसई सेंसेक्स को नई ऊंचाई छूने से कोई नहीं रोक सकता है.
वहीं अगर चुनाव के बाद सरकार बदलती है, कच्चा तेल 110 डॉलर पर पहुंच जाता है, आरबीआई सख्ती छोड़ देता है और अमेरिकी मंदी से ग्लोबल ग्रोथ सुस्त हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में सेंसेक्स 51 हजार अंक तक गिर सकता है.
मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि स्थितियां कुछ और अनुकूल होने मसलन- कच्चा तेल कम होकर 70 डॉलर पर आ जाए, तो ऐसे में बीएसई सेंसेक्स 86 हजार अंक तक के स्तर को छू सकता है.
मॉर्गन स्टेनली की 2024 आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य परिस्थितियों में भारत अन्य उभरते बाजारों की तुलना में बेहतर आर्थिक प्रदर्शन करने वाला है और कंपनियों के वित्तीय परिणाम भी बेहतर रहने वाले हैं.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने बीएसई सेंसेक्स के लिए अपना टारगेट बताने के साथ-साथ फोकस लिस्ट में शेयरों का भी चयन किया है. फोकस लिस्ट में टाइटन और एसबीआई कार्ड्स की जगह पर एवेन्यू सुपरमार्ट और रिलायंस इंडस्ट्रीज को चुना गया है.
मॉर्गन स्टेनली के पसंदीदा शेयरों की इस लिस्ट में नायका, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एलएंडटी, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम शामिल हैं.
ब्रोकरेज फर्म ने एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वह कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, इंडस्ट्रियल्स, फाइनेंशियल्स और टेक्नोलॉजी को लेकर ओवरवेट है, जबकि बाकी सभी समूहों के लिए अंडरवेट है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -