Most Expensive Trains in India: ये हैं भारत की 4 सबसे लग्जरी और महंगी ट्रेनें, किराया जानकर उड़ जाएंगे होश!
Most Expensive Trains in India: ट्रेन आम लोगों की जीवन का एक अभिन्न और जरूरी हिस्सा है. भारतीय रेलवे आज भी आम लोगों के लिए सस्ती यात्रा करने का सबसे बड़ा साधन है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह रेलवे कई ऐसी ट्रेनों का संचालन भी करता है जिसका किराया लाखों में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह ट्रेनें किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं. इन ट्रेनों में अंदर जाने पर आपको किसी शानदार होटल की याद आएगी. हम आपको भारत की चार सबसे महंगी ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं.
महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेन है. जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इसमें यात्रियों को कई लग्जरी सुविधाओं का लाभ मिलता है. इस ट्रेन को कुल चार कैटेगरी में बांटा गया है. अगर आप ट्रेन में 7 दिन का सफर करते हैं तो आपको प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए 21 लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.
महाराजा एक्सप्रेस के 12 डिब्बों में केवल एक साथ 88 पैसेंजर ट्रैवल कर सकते हैं. इस ट्रेन के जरिए आप दिल्ली से राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, वाराणसी, मुंबई जैसी कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं. अगर आप डीलक्स केबिन में यात्रा करते हैं तो आपको कम से कम 6.50 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
पैलेस ऑन व्हील्स भारत की दूसरी सबसे महंगी ट्रेन है. इस ट्रेन के जरिए आपको आगरा और राजस्थान की यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस ट्रेन में 7 दिन की यात्रा में आपको कम से 4.8 लाख और सुपर डीलक्स रूम के लिए 13 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
अगर आप दक्षिण भारत का सफर करना चाहते हैं तो Golden Chariot ट्रेन इसके लिए एक शानदार विकल्प है. इस रॉयल ट्रेन के जरिए आपको बेंगलुरु, मैसूर, हंपी, बादामी, गोवा, महाबलीपुरम, कोच्चि जैसी जगहों पर सफर करने को मिलेगा. इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक है.
Deccan Odyssey ट्रेन का नाम भी भारत के सबसे महंगी ट्रेनों की लिस्ट में शामिल है. मुंबई से यह ट्रेन रत्नागिरी, गोवा, बेलगाम, कोल्हापुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अजंता एलोरा से होकर वापस मुंबई को आती है. इस ट्रेन के डीलक्स केबिन का किराया 9 लाख रुपये तक हो सकता है. प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया करीब 15 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -