IPOs in 2023: आईपीओ से सुधरी बाजार की सेहत, इस साल प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए अधिकतर शेयर
आईपीओ का बाजार इन दिनों गर्म चल रहा है. इसी सप्ताह आए टाटा टेक के आईपीओ के पीछे निवेशक पागल होकर टूट पड़े और 3 दिनों में इश्यू को 70 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया. इस सप्ताह आए बाकी आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीओ के लिहाज से देखें तो पूरा साल 2023 अब तक बेहद शानदार साबित हुआ है. इस साल बाजार में लॉन्च हुए ज्यादातर आईपीओ ने अपने निवेशकों को कमाई कराई है, क्योंकि अधिकांश आईपीओ के मामले में संबंधित शेयरों की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है.
ट्रेंडलाइन के अनुसार, 20 नवंबर 2023 तक लिस्ट हुए आईपीओ में से 83 फीसदी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है. मतलब इनके शेयर बाजार में इश्यू प्राइस की तुलना में ज्यादा भाव पर लिस्ट हुए हैं और इस तरह बाजार में उतरते ही निवेशकों को फायदा कराया है.
आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक (20 नवंबर तक) बाजार में 44 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए हैं. उनके अलावा 157 आईपीओ एसएमई कैटेगरी में लॉन्च हुए हैं.
पिछले साल यानी 2022 में बाजार में 43 मेनबोर्ड आईपीओ और 103 एसएमई आईपीओ आए थे. उनमें से 77 फीसदी आईपीओ में शेयरों की बाजार पर लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई थी.
साल 2021 में 65 मेनबोर्ड आईपीओ और 52 एसएमई आईपीओ लॉन्च हुए थे, जिनमें 70 फीसदी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई थी.
उससे एक साल पहले यानी 2020 में मेनबोर्ड के 13 आईपीओ और एसएमई कैटेगरी के 31 आईपीओ बाजार में लॉन्च हुए थे. 2020 में आईपीओ का सक्सेस रेट 66 फीसदी रहा था.
वहीं 2019 में आए 16 मेनबोर्ड और 47 एसएमई आईपीओ का सक्सेस रेट 60 फीसदी रहा था. इस तरह देख सकते हैं कि 2023 में सबसे ज्यादा आईपीओ प्रीमियम के साथ लिस्टिंग में सफल हो रहे हैं. सफल आईपीओ का हिस्सा साल-दर-साल बढ़ते जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -