Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Valued Celebrity: विराट कोहली को पीछे छोड़ रणवीर सिंह बने सबसे वैल्यूएबल इंडियन सेलिब्रिटी; एमएस धोनी, दीपिका सहित ये नाम भी लिस्ट में शामिल
Most Valued Celebrity of 2022: कॉर्पोरेट इंवेस्टीगेशन और रिस्क कंसल्टिंग फर्म क्रोल की साल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू देश में सबसे ज्यादा है. यह 181.7 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम है. रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 176.9 मिलियन डॉलर आकी गई है. साल 2020 में जब कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे तो उनकी ब्रांड वैल्यू 237 मिलियन डॉलर थी. वहीं साल 2021 में यह गिरकर 185.7 मिलियन डॉलर पर आ गई थी.
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है अक्षय कुमार है. उनकी ब्रांड वैल्यू 153.6 मिलियन डॉलर आंकी गई है. वहीं चौथे पायदान पर आलिया भट्ट. उनकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर है.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं दीपिका पादुकोण. उनकी ब्रांड वैल्यू 82.9 मिलियन डॉलर है. दीपिका के साथ ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है.
वहीं 6 वें पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है. उनकी ब्रांड वैल्यू 80 मिलियन है.
वहीं सचिन तेंदुलकर का नाम 8 वें पायदान पर है. उनकी ब्रांड वैल्यू 73.6 मिलियन डॉलर है. टॉप 25 की लिस्ट में साउथ एक्टर्स अलु अर्जुन, रश्मिका मंदाना ने अपनी जगह बनाई है.
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु का नाम भी टॉप 25 की लिस्ट में शामिल है. दोनों की कुल ब्रांड वैल्यू 26.5 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
गौरतलब है कि टॉप 25 सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू कुल 1.6 बिलियन डॉलर आंकी गई है. ऐसे में इन सेलिब्रिटी की कुल ब्रांड वैल्यू में साल 2021 की तुलना में 29.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -