Mother's Day: पहली बार मां बनने जा रही हैं तो इस तरह करें फाइनेंशियल प्लानिंग, भविष्य में नहीं होगी पैसों की कमी
Mother's Day Financial Planning: आज मदर्स डे का खास दिन है. इस दिन लोग अपनी मां को खास तोहफे देकर उनके साथ यह खास दिन सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप पहली मां बनने जा रही है तो इस दिन की महत्ता आपके लिए और बढ़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबच्चे के जन्म के साथ ही वित्तीय खर्च भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में हम आपको ऐसे टिप्स के बारे बता रहे हैं जिसे हर नई मां को फॉलो करना चाहिए. इससे वह खुद को फाइनेंशियल रूप से तैयार कर सकती है.
बच्चे के जन्म से पहले भी आजकल कई तरह के खर्च होते हैं जैसे डॉक्टर की फीस, मेडिकल टेस्ट, खाने पीने का खर्च आदि. इस सभी चीजों के लिए पहले से फंड जमा करना आवश्यक है.
बच्चे के जन्म के बाद भी कई खर्च होते हैं जैसे मेडिकल चेकअप, बच्चे का खानपान, टीकाकरण आदि. इस सभी के लिए पहले से बजट तैयार करें.
इसके साथ ही आप अपनी इंश्योरेंस कंपनी से बात करें कि डिलीवरी का हॉस्पिटल खर्च आपके इंश्योरेंस प्लान में शामिल है या नहीं. कोशिश करें कि ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को खरीदें जिसमें इस खर्च को शामिल किया गया हो.
कई बार मां को बच्चे के जन्म के बाद अपने करियर से थोड़े दिन के लिए ब्रेक लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आपको अपने पार्टनर के साथ मिलकर घर के खर्च को मैनेज करने के लिए प्लानिंग करना जरूरी है. ध्यान रखें इसमें बच्चे के जन्म के बाद बढ़ने वाले खर्च को भी शामिल करें.
इन सभी बातों के साथ बच्चे की प्लानिंग से पहले ही अलग-अलग स्कीम्स में निवेश करें ताकि बच्चे के जन्म के बाद आपको पैसे संबंधित किसी तरह की परेशानी न हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -