ITC Stock: 500 रुपये के पार निकलेगा आईटीसी स्टॉक? मोतीलाल ओसवाल को दिख रही ये उम्मीद
गुरुवार को दोपहर के कारोबार में आईटीसी का शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. शेयर दोपहर 1 बजे बीएसई पर 0.55 फीसदी की बढ़त लेकर 431 रुपये के पास था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह आईटीसी के शेयर के 52-सप्ताह के उच्च स्तर से ठीक-ठाक नीचे है. आईटीसी के शेयर का 52 सप्ताह में सबसे महंगा स्तर 499.70 रुपये का रहा है.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आईटीसी का शेयर जल्दी ही 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर बना सकता है और उसका भाव 500 रुपये प्रति यूनिट के पार निकल सकता है.
मोतीलाल ओसवाल को लगता है कि आगामी पूर्ण बजट में आईटीसी के लिहाज से सकारात्मक कदम दिख सकते हैं. उससे आईटीसी के शेयरों को पंख लग सकते हैं.
इस कारण मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी को बाय रेटिंग के साथ 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. बजट इसी महीने आने वाला है. यानी अगले 3 सप्ताह में आईटीसी शेयर 16 फीसदी चढ़ सकता है.
बीते एक महीने में आईटीसी के शेयर का भाव साढ़े तीन फीसदी ऊपर गया है. वहीं शेयर का भाव 6 महीने के हिसाब से साढ़े नौ फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -