India Most Expensive House: एंटीलिया से लेकर लिंकन तक ये हैं भारत के पांच सबसे महंगे घर, जानिए किसकी कितनी कीमत
हर साल देश में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारत में अमीरों की तादात पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुए हैं. इस साल 16 नए अरबपति भारत में पैदा हुए हैं. ये अरबपति जितनी अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतने ही अपने घर की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां भारत के पांच महंगे घरों के बारे में बता रहे हैं. देश का सबसे महंगा आशियाना रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास है. इनके घर का नाम एंटीलिया है, जिसकी कीमत करीब 12000 करोड़ रुपये है. यह 27 मंजिला इमारत है, जिसमें छह फ्लोर लग्जरी गाड़ियों के लिए है.
दूसरे नंबर पर जेके हाउस है, जिसमें भारतीय उद्योगपति गौतम सिंघानिया रहते हैं. ये रेमंड ग्रुप के चेयरमैन की ये बिल्डिंग 30 मंजिला है, जिसकी कीमत 6000 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसमें जिम, स्पा, हेलीपैड समेत सभी सुविधाएं हैं.
भारत का तीसरा सबसे महंगा घर मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के पास है. इस घर को एबोड के नाम से जाना जाता है. 17 मंजिला इस इमारत की कीमत 5 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है.
वृंदावन देश का चौथा सबसे महंगा घर है और इसकी कीमत 1500 करोड़ रुपये है. यह मुकेश अंबानी के राइट हैंड माने जाने वाले मनोज मोदी का है, जिसे मुकेश अंबानी ने गिफ्ट के तौर पर दिया था. यह 22 मंजिला इमारत है.
देश का पांचवा सबसे बड़ा घर अरबपति साइरस पूनावाला का है. लिंकन हाउस की कीमत 750 करोड़ रुपये बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -