मुकेश अंबनी, गौतम अडानी से लेकर बिल गेट्स तक बचपन में कैसे दिखते होंगे? AI ने बनाईं ये तस्वीरें
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के बचपन की तस्वीर सामने आई है. एलन मस्क मौजूदा समय में टेस्ला, ट्विटर और स्पेसएक्स के मालिक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्रांस के अरबपति और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट की भी बचपन की तस्वीर शेयर की गई है. बर्नार्ड अरनॉल्ट फैशन कंपनी के मालिक हैं.
वारेन बफेट अब तक के सबसे सफल निवेशकों में से एक है. इन्होंने 99 फीसदी की संपत्ति दान करने को कहा है. बफेट बर्कशायर हैथवे चलाते हैं, जो दर्जनों कंपनियों का मालिक है. इनके पास अभी 117.1 अरब डॉलर की संपत्ति है.
फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग मौजूदा समय में मेटा के सीईओ हैं. इनके पास अभी मुकेश अंबानी से ज्यादा दौलत है, जो 93.7 अरब डॉलर है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की तस्वीर को एआई ने जनरेट किया है. ये एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मुंबई में इनके पास एक आलिशान घर है.
अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी हैं, जिनका कारोबार भारत में पोर्ट टू पावर तक फैला हुआ है. ये भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर हैं. इनके पास कुल कंपनी के 6 अरब शेयर हैं. बिल गेट्स अभी तक 59 अरब तक दान कर चुके हैं और इनके पास कुल दौलत 115.2 अरब डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -