एक्सप्लोरर
Mukesh Ambani House:किसी शीश महल से कम नहीं मुकेश अंबानी का घर 'Antilia', कीमत जानकर चौक जाएंगे आप
Mukesh Ambani House: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया (Antilia House) हमेशा चर्चा में रहता है. यह भारत ही नहीं दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक हैं.

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया
1/6

Mukesh Ambani Antilia House: फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी एशिया और भारत दोनों के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 79.5 अरब डॉलर की है. मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है.
2/6

एंटीलिया ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स के घर बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है. एंटीलिया मुंबई के पॉश एरिया अल्टामाउंट रोड पर स्थित है.
3/6

यह घर कुल 4,532 वर्ग मीटर में स्थित है. यह घर कुल 27 मंजिल का है. इस घर का नाम फैंटम आइलैंड के नाम पर रखा गया है जो अटलांटिक महासागर में स्थित है.
4/6

इस घर में दुनिया की तमाम सुविधाओं की चीजें मौजूद हैं. इस घर की देखभाल के लिए कुल 600 लोगों को स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहता है. इनमें प्लंबर, मिस्त्री जैसे कई लोग शामिल हैं. इस घर को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी लीटन होल्डिंग्स ने डिजाइन किया है.
5/6

इस घर को साल 2008 से 2010 के बीच बनाया गया था. इसमें बड़े-बड़े आलीशान कमरे, 6 मंजिल कार पार्किंग, डांस स्टूडियो, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें तीन हेलीपैड भी मौजूद है.
6/6

फोर्ब्स के मुताबिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के इस आलीशान घर की कीमत 2 अरब डॉलर यानी 6,000 करोड़ से 12,000 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है. इस घर में कुल 9 लिफ्ट लगे हुए हैं.
Published at : 19 Mar 2023 04:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion