Mukesh Ambani Portfolio: रॉकेट बने हैं अंबानी के ये 10 शेयर, अप्रैल से अबतक 70 पर्सेंट तक मजबूत
मुकेश अंबानी अभी भारत के साथ-साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. साल 2023 अब तक उनके लिए बड़ा शानदार साबित हुआ है. इस साल न सिर्फ वह फिर से भारत व एशिया के अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर लौटे हैं, बल्कि उनकी दौलत भी तेजी से बढ़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश अंबानी की दौलत बढ़ाने में उनके लिस्टेड शेयरों का बड़ा रोल है, जिन्होंने इस साल अब तक बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई है. उनके 11 लिस्टेड शेयरों में से 10 के भाव में इस साल तेजी आई है.
सबसे शानदार परफॉर्मेंस आलोक इंडस्ट्रीज का रहा है, जिसके शेयरों का भाव जनवरी 2023 से अब तक 68 फीसदी ऊपर गया है.
मुकेश अंबानी की मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स ने 2023 में अब तक 58 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डेन नेटवर्क्स ने इस दौरान 57 फीसदी की और हाथवे केबल एंड डेटाकॉम ने 36 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं हाथबे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम में 30 फीसदी की तेजी आई है.
स्टर्लिंग एंड विल्सन रीन्यूएबल्स ने 2023 में अब तक 26 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर इस दौरान 24 फीसदी मजबूत हुआ है.
आपको शायद न पता हो तो अभी जान लीजिए कि जस्ट डायल भी मुकेश अंबानी की कंपनी है और यह शेयर 2023 में 23 फीसदी ऊपर चढ़ा है.
इस दौरान टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने 21 फीसदी और फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5 फीसदी की तेजी दिखाई है. गिरावट में एकमात्र शेयर नई एंट्री जियो फाइनेंशियल सर्विस है, जो करीब 5 फीसदी डाउन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -