Expensive Private Jets: मुकेश अंबानी, रतन टाटा से लेकर अदर पूनावाला तक कितना लग्जरी है इनका प्राइवेट जेट, कीमत उड़ा देगी होश
रतन टाटा: भारत के इस अरबपति को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है. टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा कथित तौर पर सबसे महंगे निजी जेट डसॉल्ट फाल्कन 2000 में से एक के मालिक हैं, जिसकी कीमत 22 मिलियन डॉलर के करीब है. डसॉल्ट फाल्कन 2000 एक शानदार जेट है और इसे रतन टाटा खुद उड़ाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश अंबानी: इनके पास बोइंग बिजनेस जेट 2 (BBJ2) है, जिसकी कीमत 73 मिलियन डॉलर है. इस व्यक्ति के पास एशिया का सबसे महंगा घर होने के साथ ही सबसे महंगा प्राइवेट जेट भी है. इस लग्जरी प्राइवेट जेट में एक भव्य 95.2 वर्ग मीटर का इंटीरियर है, जिसमें लाउंज भी है. इसमें प्राइवेट बेडरूम और बाथरूम मास्टर सुइट भी है.
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल धीरुभाई अंबानी की कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं, जिसमें रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस पावर और रिलायंस कंम्युनिकेशन है. रिलायंस के चेयरमैन अनिल अंबानी के पास Bombardier Global Express XRS है, जिसकी कीमत 38 मिलियन डॉलर है. इस जेट में 14.73 मीटर लंबे केबिन से लेकर बोर्डरूम मीटिंग के लिए कॉन्फ्रेंस टेबल तक सब कुछ है.
कोविड वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी के मालिक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के पास एयरबस ए320 है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, पूनावाला परिवार के पास एक चार्टर्ड उड़ान सेवा, पूनावाला एविएशन प्राइवेट लिमिटेड है.
लक्ष्मी निवास मित्तल यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक भारतीय इस्पात कारोबारी हैं. 2011 में फोर्ब्स की ओर से उन्हें दुनिया का छठा सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा मिला था. कथित तौर पर वह लंदन के अरबपति हैं और इसके पास 262 फीट लंबा नौका है. इसमें इस नौका में एक स्विमिंग पूल, एक सिनेमा, एक जिम, एक मालिश कक्ष, एक हेयरड्रेसिंग सैलून जैसी चीजें हैं. भारतीय इस्पात कारोबारी के पास एक प्राइवेट जेट गल्फस्ट्रीम G550 है, जिसकी कीमत 38 मिलियन डॉलर है.
कुमार मंगलम बिड़ला एक भारतीय अरबपति उद्योगपति परोपकारी और भारत के सबसे बड़े ग्लोबल ग्रुप में से एक आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष हैं. कुमार बिड़ला के पास दो जेट हैं. पहली है सेस्ना साइटेशन और दूसरी है सात सीटों वाली गल्फ स्ट्रीम (G100) हैं. उन्होंने सात सीटर पर 11 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -