Alia Bhatt Company: आलिया भट्ट की कंपनी खरीद सकते हैं अंबानी, इतने सौ करोड़ में बन सकती है बात
आलिया भट्ट की पहचान फिल्म अभिनेत्री के तौर पर है. हालांकि उनका दायरा यहीं तक सीमित नहीं है. एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा आलिया बिजनेस की दुनिया में भी अपना नाम बना रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात का सबूत एक प्रस्तावित सौदा है, जिसमें आलिया भट्ट की एक कंपनी को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज दिलचस्पी दिखा रही है.
बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज आलिया की कंपनी एटर्नलिया क्रिएटिव को खरीदना चाहती है. इसके लिए दोनों पक्षों के बीच सक्रियता से बातचीत चल रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज यह सौदा 300 से 350 करोड़ रुपये में पूरा कर सकती है. यह सौदा रिलायंस ब्रांड्स के जरिए हो सकता है, जो रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है.
आलिया भट्ट की कंपनी Ed-a-Mamma ब्रांड नाम से बच्चों के कपड़े बनाती है. रिलायंस ब्रांड्स इसे खरीदकर चिल्ड्रन वियर कैटेगरी में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाना चाहती है.
चिल्ड्रन वियर ब्रांड Ed-a-Mamma के सारे राइट्स एटर्नलिया क्रिएटिव के पास हैं. आलिया भट्ट इसी कंपनी एटर्नलिया क्रिएटिव में डाइरेक्टर हैं.
खबरों की मानें तो आलिया भट्ट की कंपनी और रिलायंस ब्रांड्स के बीच सौदे को लेकर चल रही बातचीत अगले 7 से 10 दिन में फाइनल हो सकती है.
आलिया भट्ट ने अपने इस ब्रांड Ed-a-Mamma की शुरुआत साल 2020 में की थी. अभी इसके कपड़ों की बिक्री सिर्फ विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -