एक्सप्लोरर
Akash Ambani: आलीशन घर से लेकर हीरे के हार तक... मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बहू श्लोका के पास हैं कुछ बेहद महंगी चीजें
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आकाश अंबानी अभी रिलायंस जियो की कमान संभाल रहे हैं. आकाश और श्लोका एंटीलिया में रहते हैं.

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता
1/6

अंबानी परिवार के पास कई सबसे महंगी चीजें हैं. इसी तरह, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के पास कई बेहद महंगी चीजें हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. आज हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
2/6

आकाश और श्लोक की शादी 9 मार्च, 2019 को बीकेसी, मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ. दोनों अगल-अलग बिजनेस संभालते हैं. आकाश जियो कंपनी के अध्यक्ष है तो वहीं श्लोका ने रोज़ी ब्लू डायमंड्स कंपनी ज्वाइंन की है. इनके पास आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार कलेक्शन जैसी चीजें हैं.
3/6

दोनों 27 मंजिलों, तीन हेलीपैड, नौ लिफ्ट, 50 सीटों वाला थिएटर और एक गैरेज के साथ भारत का सबसे बड़े प्राइवेट घर में रहते हैं, जिसमें 168 कारें रह सकती हैं. इस भव्य संपत्ति में टैरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, एक स्पा और स्वास्थ्य केंद्र, एक मंदिर और उनके घर में एक स्नो रूम भी है. इसकी कीमत 12000 करोड़ रुपये बताई जाती है.
4/6

इस जोड़े के पास कई लग्जरी कारें हैं और कीमत आपके होश उड़ा देगी. इस कलेक्शन में स्पोर्टी व्हील से लेकर सेडान तक शामिल हैं, आप यह सब उनके कलेक्शन में पा सकते हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एक रेंज रोवर वोग जिसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये और एक विंटेज मर्सिडीज बेंज की कीमत 60-70 लाख रुपये है.
5/6

इनके पास कई डिजाइनर ब्रांड के कपड़े भी है. उनके कलेक्शन में गुच्ची, डायर, लुई वुइटन और अन्य जैसे उच्च फैशन ब्रांड शामिल हैं. एक आर्ट इवेंट में श्लोका को हर्मीस ऑरेंज पोपी एवरग्रेन लेदर कॉन्स्टेंस पर्स भी है, जिसकी कीमत 6.6 लाख रुपये से ज्यादा है.
6/6

डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक, श्लोका मेहता के पास सबसे बेशकीमती हीरे का हार भी है, जिसकी कीमत 450 करोड़ रुपये है. शादी के गिफ्ट के तौर पर नीता अंबानी ने श्लोका मेहता को ये गिफ्ट दिया था.
Published at : 01 Aug 2023 12:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion