Market Crash: मल्टीबैगर पीएसयू शेयरों ने लगाया गोता, बिकवाली में 25 पर्सेंट तक गिरे भाव
बाजार में अमंगल साबित हुए इस मंगलवार को कई मल्टीबैगर शेयर औंधे मुंह गिर गए. खासकर मल्टीबैगरों की लिस्ट में हाल ही में शामिल होने वाले कई सरकारी शेयर तो आज 20 फीसदी तक लुढ़क गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर में आज 25 फीसदी तक की गिरावट आई. यह सोमवार के क्लोजिंग लेवल 554.80 रुपये की तुलना में 416 रुपये तक गिरा.
इसी तरह आरईसी के भाव में 607.80 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल से 450.40 रुपये तक की गिरावट आई. यानी यह शेयर भी आज 25 फीसदी लुढ़क गया.
आरवीएनएल, आईआरएफसी, रेलटेल कॉरपोरेशन, इरकॉन इंटरनेशनल जैसे मल्टीबैगर पीएसयू स्टॉक के भाव में आज 15 फीसदी तक की गिरावट आई.
इनके अलावा डिफेंस सेक्टर के अन्य मल्टीबैगर सरकारी शेयरों जैसे मझगांव डॉक, कोचिन शिपयार्ड और भारत डायनेमिक्स में भी 15 फीसदी तक की गिरावट आई.
आज की चौतरफा बिकवाली में निफ्टी सीपीएसई, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी पीएसई जैसे सरकारी शेयरों पर फोकस्ड सेक्टोरल इंडिसेज में 20-20 फीसदी की गिरावट आई.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -